विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2025

Rajasthan: पानी में बहा बाइक सवार युवक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी; 24 घंटे बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया 

MP में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है. पुलिया के ऊपर से पानी बहने के बावजूद कोई चेतावनी या रोक नहीं लगाई गई थी, जिससे यह हादसा हुआ.

Rajasthan: पानी में बहा बाइक सवार युवक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी; 24 घंटे बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया 
पानी में बहे युवक की फाइल फोटो

Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर तेज बहाव और पुलिया लापरवाही का खतरनाक रूप सामने आया है. शुक्रवार सुबह घोड़ी तेजपुर और कुंडल के बीच स्थित रपट पुलिया को पार करते समय एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया. घटना को 26 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन युवक का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.

घटना की जानकारी मिलते ही SDRF (स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. तेज बहाव और उफनती नदी के कारण रेस्क्यू में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

MP में बारिश के चलते बढ़ा जलस्तर

बताया जा रहा है कि युवक की बाइक मौके से बरामद कर ली गई थी, जिससे घटना की पुष्टि हुई, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है.

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है. पुलिया के ऊपर से पानी बहने के बावजूद कोई चेतावनी या रोक नहीं लगाई गई थी, जिससे यह हादसा हुआ.

बरसाती मौसम में सतर्क रहने की जरूरी

पिछले आठ दिनों में यह दानपुर क्षेत्र में पानी में बहने की दूसरी बड़ी घटना है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि इस बरसाती मौसम में सतर्क रहें और जलभराव या तेज बहाव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें.

ये भी पढ़ें- बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाईं पायलट राजवीर की मां, हेलीकॉप्टर क्रैश के 13 दिन बाद मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close