बांसवाड़ा: पत्नी की जुदाई से परेशान युवक ने की फांसी लगाने की कोशिश, परिवार ने बचाई जान 

राजस्थान में बांसवाड़ा जिले के उमराई टांडा गांव में घरेलू विवाद से परेशान नानूराम ने फांसी लगाने की कोशिश की. परिवार की तत्परता से उसकी जान बची और अस्पताल में भर्ती कराया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास.

Rajasthan News: राजस्थान में बांसवाड़ा जिले के सदर थाना इलाके में बसे उमराई टांडा गांव से एक दुखद घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने घरेलू कलह के चलते खुद को फांसी लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की. यह सब उसकी पत्नी के घर छोड़कर चले जाने से हुआ. समय पर परिवार वालों ने उसे बचा लिया और अस्पताल पहुंचाया. अब उसकी हालत पर डॉक्टरों की पैनी नजर बनी हुई है.

पत्नी की जुदाई ने किया परेशान

नानूराम नाम का यह शख्स लक्ष्मण सिंह का बेटा है और उमराई टांडा का निवासी है. परिवार वालों ने बताया कि उसकी पत्नी किसी वजह से घर छोड़कर चली गई थी.

इस सदमे से नानूराम बुरी तरह टूट गया. गुस्से और दर्द में उसने शुक्रवार और शनिवार की बीच वाली रात घर के अंदर फांसी का फंदा लगा लिया. रात के करीब 12 बजे यह हादसा हुआ जब सब सो रहे थे.

समय पर मदद ने बचाई जान

घटना की खबर मिलते ही परिजनों ने फौरन कदम उठाया. उन्होंने नानूराम को बेहोशी की हालत में निजी गाड़ी से एमजी जिला अस्पताल ले जाया. वहां डॉक्टरों ने तुरंत प्राथमिक इलाज शुरू किया और उसे वार्ड में भर्ती कर लिया.

Advertisement

फिलहाल उसका उपचार चल रहा है और डॉक्टर हर पल उसकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. परिवार वाले उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ठीक हो जाएगा. पुलिस और स्थानीय लोग इस मामले पर नजर रखे हुए हैं ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों. 

यह भी पढ़ें-

Explainer: लॉरेंस और गोदारा गैंग में आई दरार ! अब रोहित गोदारा अकेले चला रहा राजस्थान में रंगदारी का 'कारोबार' 

Advertisement

Kota Juvenile Escape Today: कोटा बाल सुधार गृह से दो नाबालिग कैदी फरार, चाय बनवाने के चक्कर में गार्ड को दिया चकमा

Jaisalmer Police Line Suicide: कांस्टेबल नरेंद्र मीणा ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, कमरे में मिला खून से लथपथ शव

Advertisement