गोदाम में लगी आग
Banswara Fire News: राजस्थान के बांसवाड़ा शहर के नजदीक सदर थाना क्षेत्र के कुपड़ा गांव में गुरुवार देर रात को एक भंगार के गौदाम में भयानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण भंगार की दुकान में आग लगी और देखते ही देखते पूरे गोदाम में आग फैल गई. इस घटना में लाखों रुपये का भंगार का सामान जलकर राख हो गया.
तेज लपटों में दमकलकर्मियों ने की मशक्कत
आग की घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. हालांकि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
नेशनल हाईवे पर लगा जाम
आग की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ इतनी अधिक थी कि डूंगरपुर-बांसवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग कुछ समय के लिए जाम हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया और यातायात बहाल करवाया.
Advertisement
ये भी पढ़ें-