विज्ञापन

71 लोगों के साथ पिता की हुई थी मौत, संघर्ष में बीता जीवन, शादी में डिप्टी CM सहित कई VIP हुए शामिल, कौन हैं जयपुर की मुस्कान

Who is Muskaan: जयपुर में एक सामान्य लड़की मुस्कान जिसकी शादी में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, मंत्री राज्यवर्धन सिंह रौठौड़ से लेकर कई दिग्गज नेता शामिल हुए. 

71 लोगों के साथ पिता की हुई थी मौत, संघर्ष में बीता जीवन, शादी में डिप्टी CM सहित कई VIP हुए शामिल, कौन हैं जयपुर की मुस्कान
मुस्कान की शादी में शामिल हुईं डिप्टी सीएम दिया कुमारी

Jaipur Muskaan Marriage: जयपुर में गुरूवार को मुस्कान नाम के लड़की की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. इस शादी में बड़े-बड़े दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं. जानें आखिर कौन है वह लड़की जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है. बता दें करीब 16 साल पहले जयपुर में एक भीषण बम धमाका हुआ था. जिसमें मुस्कान के पिता घनश्याम तंवर की भी मौत हो गई. मुस्कान के पिता एक साड़ी की दुकान में काम करते थे और धमाके के समय वह मंदिर में प्रसाद चढ़ाने गए थे. इस दौरान वह धमाके की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई.

मुस्कान के परिवार में यह दुख का पहाड़ टूट गया, वह अपने चार भाई बहनों में सबसे बड़ी है. कुछ प्रमुख सामाजिक संस्था के द्वारा मुस्कान का विवाह संपन्न करवाया जा रहा है. इससे पहले यह संस्थान मिलकर 9 लड़कियों की शादी करवा चुके हैं.

राज्यपाल, मंत्री, डिप्टी सीएम ने की शिरकत

मुस्कान की शादी समारोह में शामिल होने के लिए राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े पहुंचे. साथ ही डिप्टी सीएम दिया कुमारी और राजस्थान सरकार के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी शादी समारोह में शिरकत की. बताया गया है कि सीएम भजनलाल भी इस समारोह में शिरकत करेंगे.

बम धमाके से पीड़ित परिवार की बेटियां

जयपुर में आज के 16 साल पहले यानी 2008 में एक ही दिन लगातार अगल-अलग जहगों पर 8 बम धमाके हुएं. इन धमाकों में 71 लोगों की मौत हो गई और करीब 180 लोग घायल हो गए थे. इस हादसे में अपनी जांन गवाने वाले लोगों के परिवार की कई बेटियों की शादी सर्व मंगल सेवा समिति, आर्य समाज आदर्श नगर  और पंजाबी महासभा के सहयोग से संपन्न करवाई गई.

मुस्कान 10वीं लड़की हैं जिनकी शादी ये संस्था करवा रही है. इससे पहले 9 लड़कियों की शादी इस संस्था के सहयोग से संपन्न करवाई जा चुकी है. मुस्कान का पूरा परिवार अपनी मुश्किल घड़ी में साथ खड़े  रवि नैय्यर को एक फरिश्ते का दर्जा दे रहा है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में तबादलों का महाकुंभ, एक दिन में 20000 कर्मचारियों का ट्रांसफर; थर्ड ग्रेट टीचरों ने जताई नाराजगी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close