Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा से मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. रविवार को एक नवजात बच्चा नाले में पड़ा मिला. बच्चे की रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. जानकारी के मुताबिक, बच्चा कुछ ही घंटे पहले पैदा हुआ, जिसे नाले में फेंक दिया गया. फिलहाल नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चेहरे पर कीड़े के काटने के निशान
घटना बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ उपखंड के तांबेसरा गांव की है, जहां पर नवजात शिशु नाले में पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि बच्चे का वजन 2 किलो 700 ग्राम है. साथ ही डॉक्टरों ने बताया कि वह 24 घंटे से 48 पहले पैदा हुआ है. नवजात के चेहरे व शरीर पर कीड़े-मकौड़ों के काटने के कई निशान पाए गए.
ऐसे में अंदाजा लगाया कि उसे नाले में कई घंटे पहले फेंका गया होगा. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और तुरंत बच्चे को लेकर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. बाल रोग विशेषज्ञ प्रद्युम्न जैन का कहना है कि फिलहाल शिशु खतरे से बाहर है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती आशंका है कि शिशु को जन्म देने के तुरंत बाद जानबूझकर नाले में फेंका गया होगा. नाले में नवजात के मिलने की घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय है. साथ ही लोगों में आक्रोश के साथ गहरी संवेदना भी देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें-
अजमेर में भ्रमण पर गए 40 बच्चों से भरी स्कूल बस हादसे का शिकार, मौके पर मची चीख-पुकार
ये मेरा लास्ट मैसेज है, मेरे घर वालों को बोल देना; बर्थडे वाले दिन माही नदी में लगा दी छलांग