
Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले के आदिवासी कस्बे झाड़ोल में मंगलवार सुबह एक मामूली पार्किंग विवाद इतना बढ़ गया कि एक महिला ने खुद को आग लगाने की कोशिश की. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर हुई इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कैद हो गई है, जिसमें महिला खुद पर केरोसिन डालकर आग लगाने की धमकी दे रही है. हालांकि, पास में मौजूद लोगों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
सरकारी जमीन पर पार्किंग का है विवाद
दरअसल, झाड़ोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर सरकारी जमीन पर बनी कुछ दुकानों के सामने वाहनों की पार्किंग को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. सोमवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक महिला ने अपने जीवन लीला को समाप्त करने की कोशिश की. चश्मदीदों के मुताबिक, महिला ने पहले खुद पर केरोसिन डाला और फिर माचिस जलाने की कोशिश करने लगी. वह लगातार खुद को आग लगाने की बात कह रही थी. उसी दौरान, पड़ोस की एक महिला ने तुरंत कार्रवाई की और समझदारी दिखाते हुए उसके हाथ से माचिस छीन ली.
पुलिस की मौजूदगी में भी जारी रहा हंगामा
घटना की जानकारी मिलने पर झाड़ोल पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन, पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और हंगामा जारी रहा. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. घटना के बाद दोनों पक्षों ने पुलिस थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने दोनों पक्षों के प्रार्थना पत्रों के आधार पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे मामलों में कानून को हाथ में न लें और किसी भी विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की कोशिश करें. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:- जयपुर-कोटा में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, रियल एस्टेट और पान मसाला ग्रुप के 18 ठिकानों पर रेड जारी
यह VIDEO भी देखें