विज्ञापन

अजमेर में भ्रमण पर गए 40 बच्चों से भरी स्कूल बस हादसे का शिकार, मौके पर मची चीख-पुकार

स्कूल प्रशासन का कहना है कि बच्चे चित्तौड़गढ़ भ्रमण करके लौट रहे थे और सुबह पावटा स्कूल पहुंचने वाले थे. इससे पहले ही रास्ते में बस हादसे का शिकार हो गई.

अजमेर में भ्रमण पर गए 40 बच्चों से भरी स्कूल बस हादसे का शिकार, मौके पर मची चीख-पुकार
अजमेर में 40 बच्चों से भरी स्कूल बस हादसे का शिकार

Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर में मंगलवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. भ्रमण पर निकले करीब 40 बच्चों से भरी बस आगे चल रही वीडियो कोच बस से जा भिड़ी. बस में झटका लगने से अंदर बैठे बच्चों में चीख पुकार मच गई.  हादसे में सात बच्चे और स्कूल के दो-तीन स्टाफ घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल ले जाया गया. गनीमत रही कि किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई है. 

वीडियो कोच बस ने अचानक आगे लगाई ब्रेक

जानकारी के अनुसार, हादसा किशनगढ़ के बांदरसिंदरी थाना के पाटन हाईवे रोड पर हुआ. बताया गया कि पावटा स्थित रॉयल एकेडमी स्कूल के करीब 40 बच्चे बस से भ्रमण पर जा रहे थे. इसी दौरान वीडियो कोच बस ने अचानक सड़क पर ब्रेक लगा दी. पीछे से आ रही स्कूल बस के चालक के पास बचाव का समय नहीं रहा और वह सीधे पीछे जाकर भिड़ गई.

झटका लगते बच्चों में मची चीख-पुकार

बस में जोरदार झटका लगने से बच्चों के बीच चीख-पुकार मच गई. स्कूल स्टाफ ने तत्काल बच्चों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की. हादसे में सात बच्चे और दो-तीन स्टाफ मेंबर घायल हो गए. सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को किशनगढ़ स्थित राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिन बच्चों को हल्की चोटें आईं, उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया गया.

चित्तौड़गढ़ भ्रमण करके लौट रहे थे सभी बच्चे

स्कूल प्रशासन का कहना है कि बच्चे चित्तौड़गढ़ भ्रमण करके लौट रहे थे और सुबह पावटा स्कूल पहुंचने वाले थे. इसी दौरान यह दुर्घटना हुई. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित देखकर राहत महसूस की. पुलिस के मुताबिक, वीडियो कोच बस चालक के अचानक ब्रेक लगाने से यह घटना हुई. गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई, अन्यथा नतीजे भयावह हो सकते थे.

रिपोर्ट- सनी उमरिया, किशनगढ़ 

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan: जान हथेली पर लेकर पश्चिम बनास बांध पर स्टंट करता दिखा युवक, हरकत देख सहम गए लोग

Rajasthan Viral: उदयपुर में पार्किंग के लिए जान देने को तैयार हो गई महिला, खुद पर डाला केरोसिन; देखिए वीडियो

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close