Banswara News: छोटे भाई को बचाने के लिए तलाब में कूदी दो बहनें, कुछ देर बाद तीनों के शव पानी में मिले

Rajasthan News: बांसवाड़ा जिले के सल्लोपाट थाना क्षेत्र के खूंटा गलिया गांव में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. मवेशियों को पानी पिलाने गए तीन मासूम बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के सल्लोपाट थाना क्षेत्र के खूंटा गलिया गांव में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. मवेशियों को पानी पिलाने गए तीन मासूम बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई. इस दुखद घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. मृतकों में दो बहनें और उउनका रिश्ते का भाई शामिल है. पुलिस ने शनिवार को इस घटना की जानकारी दी.

 मामा के घर रह थे बच्चे

सल्लोपाट थानाधिकारी देवीलाल खटीक ने बताया कि पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया है. मृतकों की पहचान युवराज (4), जीनल (6) और मीनाक्षी (9) के रूप में हुई है. थानाधिकारी खटीक ने आगे बताया कि युवराज और जीनल अपने माता-पिता के साथ अपने मामा के घर शादी समारोह में शामिल होने आए थे. शुक्रवार सुबह उनके माता-पिता बच्चों को मामा के घर छोड़कर अपने गांव खूंटी नारजी लौट गए थे. दोपहर में युवराज और जीनल अपनी मामा की बेटी मीनाक्षी के साथ गांव के पास स्थित तालाब पर मवेशियों को पानी पिलाने गए थे.

Advertisement

 तीनों ही गहरे पानी में गए डूब

पुलिस के शुरुआती जांच में सामने आया है कि संभवतः युवराज पहले पानी पीने के लिए तालाब में उतरा था. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गया. अपने भाई को डूबता देख उसकी बहन जीनल भी उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गई. दोनों को डूबता देख मीनाक्षी भी उनकी मदद करने के लिए तालाब में उतर गई, लेकिन  तीनों ही गहरे पानी में डूब गए.

Advertisement

तालाब में तैरते हुए दिखाई दिए तीनों के शव

तीनों बच्चे के काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. तालाब के पास मवेशी तो बंधे हुए मिले, लेकिन तीनों कहीं दिखाई नहीं दिए.काफी खोजबीन के बाद उनके शव तालाब में तैरते हुए दिखाई दिए. जिसे देखकर परिजनों होश उड़ गए. 

Advertisement

गांव में पसरा मातम

परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत तीनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और उन्हें झालोदा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.इस दर घटना की सूचना तत्काल सल्लोपाट थाने को दी गई. इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: Jalore: तनोट माता के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार पिकअप से टकराई, दो की मौत

Topics mentioned in this article