Rajasthan News: बांसवाड़ा जिले के खमेरा थाना क्षेत्र में स्थित नाडा तोड़ घाटी पर सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा बांसवाड़ा-जयपुर नेशनल हाईवे-56 पर उस वक्त हुआ जब बाइक सवार दो युवक मुडासेल से देवदा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही स्लीपर कोच बस से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे.
एक युवक की हुई मौत
इस हादसे में नारायण पुत्र लक्ष्मण गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं उसका साथी गणेश भी गंभीर रूप से घायल है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद उच्च उपचार के लिए उदयपुर रेफर कर दिया गया है.
तीखे मोड़ पर हुई टक्कर
खमेरा थाना पुलिस के अनुसार हादसा घाटी के एक तीखे मोड़ पर हुआ, जहां तेज गति से आ रही बस और बाइक आमने-सामने आ गए. टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात बाधित हो गया.
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया. वहीं मृतक नारायण के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कर शव उन्हें सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ें- खाटू श्यामजी दर्शन के लिए निकले चार दोस्त, पेट्रोल भराने के बाद नहीं दिए पैसे; आगे हादसे में चारों की मौत