राजस्थान के युवाओं में क्या बढ़ रहा मानसिक तनाव? बांसवाड़ा में परेशान युवक ने लगा ली फांसी

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में मानसिक तनाव के चलते एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मानसिक तनाव के कारण युवक ने आत्महत्या कर ली.

Rajasthan News: राजस्थान में लगातार युवाओं के आत्महत्या करने की खबर सामने आ रही है. जिसमें कई मामले प्रेम प्रसंग के, तो कई बेरोजगारी के रहते हैं. प्रदेश में इस तरह युवाओं का अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेना एक चिंता का विषयबना हुआ है.

वहीं एक ऐसा ही एक मामला प्रदेश के बांसवाड़ा जिले से सामने आया है. जहां मेड़ी गांव के निवासी अरविंद ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर फैला दी. घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मानसिक तनाव में था अरविंद

जानकारी के अनुसार अरविंद पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव से जूझ रहा था. परिवार वालों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा. उस दिन जब परिजनों ने उसे कमरे में फंदे से लटका देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. आनन-फानन में उन्होंने सदर थाना पुलिस को सूचना दी.

परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ शुरू

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया.

Advertisement

अब पुलिस आत्महत्या के कारणों की तह तक जाने की कोशिश कर रही है. परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि अरविंद किन परिस्थितियों से गुजर रहा था.

पुलिस ने शुरू की जांच

सदर थाना पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पूरी होने पर ही आत्महत्या का सही कारण सामने आएगा. गांव वाले अरविंद के इस कदम से स्तब्ध हैं और उसके परिवार को सभी लोग दिलासा दे रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

नींबू की कीमत पर उदयपुर में तनाव...तलवार से काटी नाक, भीड़ हुई आक्रोशित तो पुलिस ने लिया एक्शन

साइबर ठगों के निशाने पर राजस्थान के रिटायर्ड कर्मचारी, सेवानिवृत्त इंजीनियर और शिक्षक को लगाया ढाई करोड़ का चूना