
Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर शहर से मारपीट का एक अजीब मामला सामने आया है. जहां कुछ रुपये के नींबू के लिए दो पक्ष भीड़ गए और घायल हो गए. मामला शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र का है. जहां गुरुवार रात तीज का चौक पर एक सब्जी विक्रेता पर खतरनाक हमला हुआ. हमले में सब्जी विक्रेता सतवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उन्हें तुरंत एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सब्जी के दाम को लेकर बहस
जानकारी के अनुसार, सतवीर सिंह रोज की तरह तीज का चौक पर सब्जी का ठेला लगाए थे. रात को दो युवक आए और सब्जी के दाम को लेकर उनसे बहस करने लगे. बहस के बाद युवक चले गए, लेकिन कुछ देर बाद 4-5 युवकों का समूह हथियार लेकर लौटा. इन युवकों ने सतवीर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
भीड़ का गुस्सा और तनाव
इस घटता के बाद हमले की खबर फैलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए. गुस्साई भीड़ ने विरोध में कुछ सब्जी ठेलों में आग लगा दी. इससे इलाके में तनाव बढ़ गया. स्थिति को काबू करने के लिए धानमंडी थाना पुलिस के साथ अन्य थानों की टीमें मौके पर पहुंची. इसके साथ ही एसपी योगेश गोयल और सीओ वेस्ट कैलाश खटीक भी मौके पर पहुंचे और हालात काबू में लिया.
पिताजी की कट गई नाक
पीड़ित सब्जी दुकानदार के भाई दीपक ने बताया कि हमारा पूरा परिवार सब्जी का काम करता है. शाम को 3 लड़के आए और सब्जी के मोलभाव को लेकर झगड़ा करने लगे. उन्होंने मेरे भाई को मारने के लिए पत्थर उठा लिया. मेरे भाई ने हल्ला किया तो वो लोग वहां से चले गए.
इसके बाद जब हम लोग शाम 10 बजे दुकान बंद कर रहे थे. तब वही 3 लोग अपने साथियों के साथ मारपीट करने आए. जिनके पास हॉकी और तलवारें थी. बदमाशों ने हम पर हमला कर दिया, जिसमें मेरे पिताजी की नाक कर गई.पीड़ित के भाई ने आगे बताया कि मेरे पिताजी के टांके लगे है और अभी वह अस्पताल में भर्ती है.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया. घटनास्थल के पास लगे CCTV फुटेज से हमलावरों की पहचान हुई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तोफिक हुसैन, अनस हुसैन, तस्कीन खान और अरबाज हुसैन को गिरफ्तार कर लिया. दो नाबालिगों को भी डिटेन किया है. मुख्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें- Udaipur: उदयपुर में तनाव के बाद बाजार बंद, सब्जी के भाव को लेकर कहासुनी के बाद माहौल गरमाया