बांसवाड़ा में कोतवाली थाना क्षेत्र के व्यस्ततम प्रताप सर्कल पर सोमवार देर शाम दबंगई और लूट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आपसी रंजिश के चलते कुछ बदमाशों ने एक युवक को बीच सड़क पर घेर लिया, और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. इसके बाद उसका मोबाइल फोन और सोने की चेन भी लूटकर फरार हो गए.
अचानक बोला हमला
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, पीड़ित की पहचान जयप्रकाश पुत्र धुलजी, निवासी पानी वाला गढ़ा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि पूर्व में किसी विवाद को लेकर आरोपियों ने जयप्रकाश को प्रताप सर्कल के पास रोका और अचानक उस पर हमला बोल दिया. मारपीट में जयप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया.
युवक की हालत स्थिर
घटना के बाद सोमवार शाम घायल युवक को तत्काल महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वार्ड में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, युवक की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
फोन और चेन लूटी
मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना के एएसआई गोविंद पाटीदार एमजी अस्पताल पहुंचे और पीड़ित के बयान दर्ज किए. पुलिस का कहना है कि वारदात के पीछे पुरानी रंजिश मुख्य कारण प्रतीत हो रही है. आरोपियों द्वारा युवक से सोने की चेन और मोबाइल फोन लूटे जाने की पुष्टि हुई है.
फिलहाल पुलिस ने प्रताप सर्कल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है. फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: एंबुलेंस से कर रहे थे नशे की तस्करी, पुलिस ने किया एक्सपोज