BAP सांसद राजकुमार रोत ने बढ़ाया राजस्थान का सियासी पारा, 'आदिवासी DNA टेस्ट' विवाद पर किया ये ऐलान

दिलावर के बयान पर पलटवार करते हुए राजकुमार रोत ने 22 जून को आदिवासियों का डीएनए टेस्ट करने के लिए खून का सैंपल शिक्षा मंत्री के सरकारी आवास  पर भिजवाने की बात कही थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजकुमार रोत ने कर दिया बड़ा ऐलान

Rajasthan Politics: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar Remark on Adiwasi) द्वारा आदिवासियों को लेकर दिए गए बयान को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच बीएपी सांसद राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) ने एक बार फिर से राजस्थान का सियासी पारा बढ़ा दिया है. उन्होंने ऐलान किया कि वह शनिवार (29 जून) को ब्लड सैंपल देने शिक्षा मंत्री के घर जा रहे हैं. राजकुमार रोत के इस ऐलान के बाद विवाद और बढ़ गया है. 

कहां से शुरू हुआ था विवाद

दरअसल, दरअसल बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत (BAP MP Rajkumar Roat) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो हिंदू नहीं है. रोत के इस बयान पर बीते दिनों मदन दिलावर ने कहा कि आदिवासी हिंदू हैं या नहीं इसका डीएनए टेस्ट करवा लेंगे. दिलावर के इस बयान के बाद राजस्थान में आदिवासी हिंदू हैं या नहीं के मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई. दिलावर के बयान पर पलटवार करते हुए राजकुमार रोत ने 22 जून को आदिवासियों का डीएनए टेस्ट करने के लिए खून का सैंपल शिक्षा मंत्री के सरकारी आवास  पर भिजवाने की बात कही थी.

राजकुमार रोत ने किया ये ऐलान

इसके बाद गुरुवार (27 जून) को बीएपी सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिलावर पर हमला बोला. उन्होंने एक्स पर कहा कि बयान के विरोध मैं मंत्री के जयपुर स्थित सरकारी आवास पर 29 जून को सुबह 11.00 बजे ब्लड सैंपल देने पहुंच रहा हूँ. राजकुमार के इस ऐलान के बाद राजस्थान में सियासी पारा और बढ़ गया है.

इससे पहले बीएपी सांसद ने देश भर के आदिवासी समाज से आह्वान किया कि वह स्वयं तो अपना  ब्लड सैंपल शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री को ब्लड सैंपल भेज रहे हैं और हर आदिवासी के घर से सैंपल भेजने का अभियान चलाया जायेगा जिसके लिए मंत्री जी को  DNA टेस्ट मशीन की व्यवस्था करके रखनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र में भारत आदिवासी पार्टी को जीत मिली है उसे भारतीय जनता पार्टी के नेता हताश हैं और उससे उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है जिसके चलते वह ऐसे बचकाना बयान दे रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें-  मंत्री मदन दिलावर ने अफसरों की लगाई क्लास, 7 दिन में अवैध शराब की दुकान बंद करने के निर्देश