Rajasthan: बारां में सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा गिरा, आजादी से पहले की बनी हुई थी बिल्डिंग

Rajasthan News: बारां जिले के कोटा रोड पर स्थित सरकारी स्कूल की एक जर्जर इमारत का हिस्सा आज ( सोमवार) अचानक ढह गया. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सरकारी स्कूल की इमारत का हिस्सा गिरा

Baran School Building Collapse: राजस्थान के बारां जिले के कोटा रोड पर स्थित सरकारी स्कूल की एक जर्जर इमारत का हिस्सा आज ( सोमवार) अचानक ढह गया. गनीमत रही कि हादसे के समय न तो कोई विद्यार्थी और न ही कोई कर्मचारी वहां मौजूद था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

आजादी से पहले की बताई जा रही है इमारत 

जानकारी के अनुसार, यह इमारत आजादी से पहले की बताई जा रही है और लंबे समय से इसकी हालत जर्जर थी. सोमवार सुबह इमारत की ऊपरी मंजिल का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया, जिससे निचली मंजिल को भी काफी नुकसान हुआ. जिस हिस्से में यह दुर्घटना हुई, वहां भौतिकी (Physics) प्रयोगशाला चलाई जाती है.

Advertisement

झालावाड़ की घटना से भी नहीं सीखा सबक

यह घटना कुछ ही दिनों पहले झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में हुए दर्दनाक हादसे की याद दिलाती है. इलाके के दांगीपुरा थाना क्षेत्र के पिपलोदी गांव में स्थित एक सरकारी स्कूल की छत अचानक ढह गई, जिससे करीब 35 बच्चे मलबे में दब गए जिसमें सात मासूम बच्चों की मौत हो गई. झालावाड़ की घटना में बताया गया था कि बच्चों ने शिक्षकों को छत से टुकड़े गिरने की जानकारी दी थी.ग्रामीणों ने यह भी बताया कि स्कूल की यह इमारत काफी समय से जर्जर हालत में थी, लेकिन फिर भी इसमें पढ़ाई जारी थी. लोगों ने कई बार इस पर ध्यान देने की मांग की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं हादसे के बाद शासन सचिव ने झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद प्रदेशभर के विद्यालयों के एक-एक कक्ष की भौतिक रिपोर्ट तलब की है और सभी पीईईओ को यह रिपोर्ट 30 जुलाई तक भेजने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: झालावाड़ के पिपलोदी में स्कूल की छत गिरी, 4 बच्चों की मौत, 35 दबे

यह भी पढ़ें: झालावाड़ स्कूल हादसा: लापरवाह अफसर पर नकेल कसने की तैयारी, 30 जुलाई तक मांगी रिपोर्ट

Topics mentioned in this article