विज्ञापन

Rajasthan: बारां में सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा गिरा, आजादी से पहले की बनी हुई थी बिल्डिंग

Rajasthan News: बारां जिले के कोटा रोड पर स्थित सरकारी स्कूल की एक जर्जर इमारत का हिस्सा आज ( सोमवार) अचानक ढह गया. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

Rajasthan: बारां में सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा गिरा, आजादी से पहले की बनी हुई थी बिल्डिंग
सरकारी स्कूल की इमारत का हिस्सा गिरा

Baran School Building Collapse: राजस्थान के बारां जिले के कोटा रोड पर स्थित सरकारी स्कूल की एक जर्जर इमारत का हिस्सा आज ( सोमवार) अचानक ढह गया. गनीमत रही कि हादसे के समय न तो कोई विद्यार्थी और न ही कोई कर्मचारी वहां मौजूद था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

आजादी से पहले की बताई जा रही है इमारत 

जानकारी के अनुसार, यह इमारत आजादी से पहले की बताई जा रही है और लंबे समय से इसकी हालत जर्जर थी. सोमवार सुबह इमारत की ऊपरी मंजिल का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया, जिससे निचली मंजिल को भी काफी नुकसान हुआ. जिस हिस्से में यह दुर्घटना हुई, वहां भौतिकी (Physics) प्रयोगशाला चलाई जाती है.

झालावाड़ की घटना से भी नहीं सीखा सबक

यह घटना कुछ ही दिनों पहले झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में हुए दर्दनाक हादसे की याद दिलाती है. इलाके के दांगीपुरा थाना क्षेत्र के पिपलोदी गांव में स्थित एक सरकारी स्कूल की छत अचानक ढह गई, जिससे करीब 35 बच्चे मलबे में दब गए जिसमें सात मासूम बच्चों की मौत हो गई. झालावाड़ की घटना में बताया गया था कि बच्चों ने शिक्षकों को छत से टुकड़े गिरने की जानकारी दी थी.ग्रामीणों ने यह भी बताया कि स्कूल की यह इमारत काफी समय से जर्जर हालत में थी, लेकिन फिर भी इसमें पढ़ाई जारी थी. लोगों ने कई बार इस पर ध्यान देने की मांग की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं हादसे के बाद शासन सचिव ने झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद प्रदेशभर के विद्यालयों के एक-एक कक्ष की भौतिक रिपोर्ट तलब की है और सभी पीईईओ को यह रिपोर्ट 30 जुलाई तक भेजने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: झालावाड़ के पिपलोदी में स्कूल की छत गिरी, 4 बच्चों की मौत, 35 दबे

यह भी पढ़ें: झालावाड़ स्कूल हादसा: लापरवाह अफसर पर नकेल कसने की तैयारी, 30 जुलाई तक मांगी रिपोर्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close