Rajasthan: बारां में ईद की नमाज के बाद फिलिस्तीनी झंडा लहराने का विरोध, सर्व हिंदू समाज ने किया प्रदर्शन

सर्व हिंदू समाज ने फिलिस्तीनी झंडे लहराने की घटना की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद कोतवाली पुलिस थाने पहुंचकर लोगों ने प्रशासन से मामले में कार्रवाई की मांग की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बारां में ईद की नमाज के बाद फिलिस्तीनी झंडा लहराने का विरोध

Rajasthan News: राजस्थान के बारां में सोमवार को ईद की नमाज के बाद फिलिस्तीनी झंडे लहराए जाने का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. पहले पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. अब मंगलवार को सर्व समाज ने बारां शहर के मुख्य चौराहों पर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने टायर जलाकर नारेबाजी भी की. प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर खासा पुलिस बल तैनात किया. 

हिंदू सगंठनों ने ईद की नमाज के बाद फिलिस्तीनी झंडे लहराए जाने और फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने की घटना की निंदी की. विरोध प्रदर्शन करते हुए सर्व समाज के लोग नारेबाजी करते हुए कोतवाली पुलिस थाने पहुंचे, जहां अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान लोगों ने प्रशासन से मामले में कार्रवाई की मांग की.

इस पर पुलिस प्रशासन ने भी आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और कानून के अनुसार, कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि ईद की नमाज अदा करने के बाद सोमवार को कुछ लोगों द्वारा फिलिस्तीन का झण्डा लहराते हुए फिलिस्तीन जिन्दाबाद, इजराइल मुर्दाबाद के नारे लगाये गये.

इसी दौरान समुदाय द्वारा बारां जिला पुलिस अधीक्षक व पुलिस प्रशासन का इस्तकबाल करना था, लेकिन इससे पुलिस प्रशासन नाराज हो गया और इस्तकबाल कराने नहीं पहुंचा. फिलिस्तीनी झंडा लहराने का मामला पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

राजस्थान के टोंक में ईद पर नमाजियों और पुलिस में बहस, प्रतिबंधित रास्ते से जुलूस निकालने पर विवाद

Eid-2025: पीएम मोदी का ग‍िफ्ट पाकर ईद पर खुश हुए मुसलमान, अजमेर दरगाह दीवान के बेटे ने की तारीफ