Baran: चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन

Rajasthan: बारनी में शुक्रवार को 22 वर्षीय युवक को चोर समझकर घर के कमरे में बंद कर मारपीट की गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Baran News: बारां जिले के बारानी गांव में चोर होने के शक में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े हैं. आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण परिजन मृतक के शव को गांव ले जाकर अंतिम संस्कार करने में असमर्थ हैं.

चोरी के शक में पीट-पीटकर युवक की हत्या

जिले के बारनी में शुक्रवार को 22 वर्षीय युवक को चोर समझकर घर के कमरे में बंद कर मारपीट की गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद डीवाईएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस टीम युवक को उपचार के लिए बारां जिला अस्पताल लेकर पहुंची. जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने देर रात मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवाया. लेकिन परिजन मुआवजे और आर्थिक सहायता की मांग पर अड़े रहे. वहीं सोमवार यानि आज सुबह परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और अपना धरना जारी रखा.

Advertisement

इलाज के दौरान हुई मौत

इस बारे में जगदीश ओढ़ ने बताया कि नाहरगढ़ के हरिपुरा निवासी श्याम लाल ओढ़ जोधपुर में काम करता था. वह वहां से पैसे लेकर अपने गांव जा रहा था. तभी रास्ते में उसे चोर समझकर मारपीट की गई.  जिससे उसकी मौत हो गई. जिसके बाद युवक के परिजन जांच और आर्थिक सहायता की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement

प्रशासन ने मांगी परिवार की मांगे

प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया. साथ ही पेंशन के रूप में आर्थिक मदद का आश्वासन दिया. इस बीच बारां की एक सामाजिक संस्था ने अपने खर्चे पर मृतक युवक के शव को एंबुलेंस से गांव भिजवाने और अंतिम संस्कार की व्यवस्था की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: रात 12 बजे फ़ोन कर बृजेन्द्र ओला ने पायलट को क्यों बोला, ''...तो मुझे भी नहीं चाहिए तुम्हारी टिकट''

Topics mentioned in this article