Rajasthan: पत्नी के अवैध संबंध... पति ने किया सुसाइड, महिला और उसके प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए धरने पर बैठे लोग

नरसिंगाराम की शादी 10 साल पहले मीरा से हुई थी, लेकिन 2017 से मीरा का गांव के ही भैराराम नामक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है. कई बार सामाजिक स्तर पर समझाईस भी हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. 34 वर्षीय नरसिंगाराम ने अपने घर के बाहर बने पानी के टांके में कूदकर जान दी है. परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी मीरा का पिछले कई वर्षों से भैराराम नामक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है, जिसके चलते नरसिंगाराम मानसिक रूप से परेशान था. पत्नी द्वारा बार-बार कानूनी कार्रवाई और धमकियों से तंग आकर उसने आत्महत्या कदम उठाया. 

पानी के टांके में तैरता मिला शव

घटना बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के रावतसर गांव में शनिवार रात की है. जब नरसिंगाराम के पिता की नींद खुली तो उसका बेटा घर पर नहीं मिला. रात में खोजबीन के दौरान टांके में बेटा में तैरता हुआ मिला. ग्रामीणों की मदद से उसे निकाला गया और बाड़मेर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया.

10 साल पहले हुई थी शादी

मृतक के भाई बाबूलाल ने बताया कि नरसिंगाराम की शादी 10 साल पहले मीरा से हुई थी, लेकिन 2017 से मीरा का गांव के ही भैराराम नामक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है. कई बार सामाजिक स्तर पर समझाईस भी हुई, लेकिन मीरा ने उल्टा नरसिंगाराम के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कर उसे परेशान किया.

परिजनों का कहना है कि इस मानसिक प्रताड़ना के कारण नरसिंगाराम ने आत्महत्या की. आक्रोशित परिजन और ग्रामीण रविवार को हॉस्पिटल के बाहर धरने पर बैठ गए और पत्नी के साथ उसके प्रेमी भैराराम को गिरफ्तार करने की मांग की है. सदर थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज किया जा रहा है और परिजनों से बातचीत जारी है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

जयपुर में पुलिस कॉन्स्टेबल हादसे का शिकार, तेज रफ्तार कार ने कुचला; मौके पर मौत

Rajasthan Accident : बाइक पर सवार 6 लोगों को कार ने मारी टक्कर, 3 की मौत; लोगों ने कार में लगाई आग