
Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. बाइक से ड्यूटी जा रहा एक पुलिस कॉन्स्टेबल हादसे का शिकार हो गया. कार की टक्कर में कॉन्स्टेबल की मौके पर मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों का सौंप दिया गया है. पुलिस मौके से सबूत जुटाए और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
राधास्वामी बाग पुलिया के पास हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, घटना जयपुर-सीकर राजमार्ग पर चौमूं के NH 52 राधास्वामी बाग पुलिया के पास उस समय हुई, जब राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात राजेंद्र कुमार सामोता (36) रविवार सुबह मोटरसाइकिल पर सवार होकर ड्यूटी के लिए जयपुर पुलिस लाइन जा रहे थे.
सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश
राजेंद्र कुमार बधाल रेनवाल के रहने वाले थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उसके वाहन को टक्कर मार दी. पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने कॉन्स्टेबल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत जुटाए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan: कल बहन ने बांधी थी राखी, आज जेल में भाई की हो गई मौत, कैदी के परिजनों का बवाल
ब्यावर-जोधपुर हाईवे पर टायर फटने से पलटी बस, 30 से ज्यादा घायल; महिला और बच्चे का हाथ कटा