
Rajasthan Road Accident: ब्यावर-जोधपुर हाईवे पर गोल चौराहे के पास जीरो पुलिया पर रविवार सुबह एक प्राइवेट बस तेज रफ्तार में मोड़ते समय पलट गई. इस दौरान बस का टायर भी फट गया. हादसे में सवार करीब 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें से 18 यात्रियों को ब्यावर अमृत कौर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस हरिद्वार से लौट रही थी. हादसा इतना भीषण था कि एक महिला और एक बच्चे का हाथ कट गया.
घायलों का चल रहा इलाज
घायलों में बालेसर निवासी पूनाराम, बड़ली जोधपुर निवासी रीतू व धापूदेवी, सोजत निवासी चंदनी बाई चौपड़ा, पाली निवासी मांगीदेवी, भंवर देवासी व अनन्दाराम, बालोतरा निवासी मोडाराम, डोरयावास निवासी चन्द्राराम, देवलियाकला निवासी पायल, प्रदीप, प्रहलाद और पीपाड़सिटी निवासी राहुल शामिल हैं. सभी को राहगीरों और एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.
तेज रफ्तार हादसे का कारण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय बस तेज रफ्तार में थी. शुभम जोशी, जो उसी समय हाईवे से गुजर रहे थे, ने बताया कि यात्रियों ने ड्राइवर को ओवर स्पीड के लिए टोका भी था, लेकिन उसने अनसुना कर दिया. मोड़ पर बस अचानक पलट गई और टायर फटने से स्थिति और खराब हो गई. हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई.
ड्राइवर और कंडक्टर फरार
मौके से गुजर रहे वाहन चालकों और स्थानीय लोगों ने तुरंत अपनी गाड़ियां रोकीं, और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. इस बीच बस चालक और कंडक्टर घटना स्थल से फरार हो गए. सूचना मिलते ही साकेत नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू की. पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में हादसे की वजह ओवर स्पीड और लापरवाही से गाड़ी चलाना सामने आया है.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप के पास खड़ी स्कूल बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला