
Death prisoner in Jail: भरतपुर में जेल के कैदी की मौत के मामले में परिजन और ग्रामीण जेल के बाहर धरने पर बैठे हैं. सेवर स्थित केंद्रीय कारागृह में मौत के बाद बवाल खड़ा हो गया. धरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से समझाइश कर शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही में लग गई है. कैदी चेतपाल (40) के परिजनों का कहना है कि उन्होंने हमें घटना की सूचना नहीं दी. जब कैदी की बड़ी बहन उससे मिलने के लिए आई तो, उसे घटना के बारे में बताया. वहीं, जेल अक्षीक्षक का कहना है, "सुबह कैदी की अचानक तबीयत ख़राब हो गई, जिसके बाद तुरंत आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई."
सीओ ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगा एक्शन
सीओ पंकज यादव ने बताया कि थाना पुलिस मौके पर पहुंची हुई है. इसकी जांच मेडिकल बोर्ड द्वारा करवाई जाएगी. जिसकी भी लापरवाही पाई जाएगी, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. अगर इसमें मुआवजे का प्रावधान है तो वह भी करवाया जाएगा.
बहन से कहा था- मुझे पीटा जा रहा
चेतपाल के चचेरे भाई ने बताया कि सुबह चेतपाल की बहन मिलने आई थी. इससे पहले कल (9 अगस्त) चेतपाल की छोटी बहन जमुना राखी बांधकर गई है और उस वक्त वह ठीक था. उसने अपनी बहन को बताया कि मुझे जेल के अंदर पीटा जा रहा है. हमें यह भी नहीं पता की चेतपाल का शव कहां है.
परिजन बोले- हम पर लाठियां बरसाई जा रही हैं
परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि पुलिस मौके पर तो हमसे कुछ नहीं कह रही. जब हम प्रदर्शन कर रहे हैं तो हम पर लाठियां बरसाई जा रही हैं. कल वह बिल्कुल स्वस्थ था. आज जब बड़ी बहन गंगा मिलने आई तो, जेल प्रशासन प्रशासन ने उसकी मौत के बारे में बताया.
3 दिन पहले ही भेजा गया था जेल
सेवर थाना अधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि चेतपाल पर साल 2018 में शराब बेचने का मुकदमा चल रहा था. उसकी गांव में एक छोटी परचून की दुकान है, वह अवैध शराब बेच रहा था. पुलिस ने उसे शराब बेचते हुए पकड़ा था. 7 अगस्त को जब वह तारीख पर कोर्ट गया तो कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया. तब से वह जेल में बंद था.
यह भी पढ़ेंः 3 महीने पहले पिता ने किया था कन्यादान, उसी जिंदा बेटी की कर दी तेरहवीं; जानें पूरा मामला