
Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के देवल गांव के पास एक बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पिता पुत्र सहित 3 की मौत हो गई. जबकि बाइक सवार मृतक की पत्नी, साली व एक बच्चा घायल हुए गए. हादसे के बाद लोगों ने बोलेरो को आग के हवाले कर दिया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
6 लोग एक ही बाइक पर सवार थे
मामले के अनुसार घोघरा फला देवल निवासी सुनील घोघरा अपनी पत्नी कमला, दो बच्चों, साली मुन्ना व उसके बच्चे के साथ कुल 6 लोग बाइक पर अपने ससुराल पालपादर से घर लौट रहे थे. डूंगरपुर- खेरवाड़ा मार्ग पर देवल गांव के पास डूंगरपुर की ओर से आ रही एक बोलेरो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

हादसे के बाद के हालात
क्रोशित लोगों ने बोलेरो को आग के हवाले कर दिया
हादसे में बाइक सवार सुनील, उसका बेटा और साली के बेटे की मौत हो गई. जबकि सुनील की पत्नी, साली ओर एक बेटा घायल हो गए. इधर हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने बोलेरो को आग के हवाले कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. वही तीनों शवों को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें-