ACB Action: पटवारी को रिश्वत लेते ACB ने किया गिरफ्तार, रिपोर्ट लगाने के लिए मांगा था 90 हजार रुपये

राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम राज्य में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. बुधवार को बाड़मेर-बालोतरा एसीबी ने रिश्वत लेने वाले के खिलाफ एक्शन लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बालोतरा में रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

Barmer ACB Action: राजस्थान में रिश्वतखोरी के खिलाफ लगातार चल रहे अभियान के बीच बुधवार को बालोतरा-बाड़मेर में एसीबी ने बड़ा एक्शन लिया है. एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, पटवारी ने जमीन की मौका रिपोर्ट और कन्वर्जन करवाने के लिए 90 हजार रुपये रिश्वत के रूप में मांगे थे. फिलहाल एसीबी की टीम पटवारी को गिरफ्तार करने के बाद उसके ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. 

रिपोर्ट लगाने के लिए मांगी थी 90 हजार रुपये

एसीबी डीएसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दर्ज करवाई थी. सिणधरी पटवारी किशनाराम मौका रिपोर्ट जमीन कन्वर्जन करने की एवज में 90 हजार रुपए की डिमांड की थी. जिसमें 60 हजार रुपए मैंने पहले दे दिए, लेकिन अब पटवारी 30 हजार रुपए और मांग रहा है. इसके बाद एसीबी ने शिकायत दर्ज कर सत्यापन करवाया गया.

पटवारी के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन

बुधवार को परिवादी को रिश्वत राशि देकर भेजा. इसके बाद बालोतरा जिले सिणधरी तहसील के पास पटवारी को रिश्वत लेते हुए एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है.  एसीबी टीम पटवारी के ऑफिस और घर पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. वहीं डॉक्यूमेंट के अलावा गैर कानूनी संपति व कैश रुपए की भी जांच पड़ताल कर रही है. पटवारी 60 हजार रुपए रिश्चत की राशि पहले ले चुका है.

यह भी पढे़ं- 

ACB Action: बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल को एसीबी ने 5000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा, एक बाबू भी हुआ गिरफ्तार

Advertisement

राजस्थान के 9 जिलों में 10 हजार से ज्यादा लोग गंभीर बीमारी से ग्रसित, शादी को लेकर सरकार ने दी चेतावनी

करौली में दम तोड़ रही अन्नपूर्णा रसोई योजना, जिला मुख्यालय पर 9 में से 7 पर लटके रहे ताले; भूखे सोने को मजबूर गरीब लोग

Advertisement