
Barmer ACB Action: राजस्थान में रिश्वतखोरी के खिलाफ लगातार चल रहे अभियान के बीच बुधवार को बालोतरा-बाड़मेर में एसीबी ने बड़ा एक्शन लिया है. एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, पटवारी ने जमीन की मौका रिपोर्ट और कन्वर्जन करवाने के लिए 90 हजार रुपये रिश्वत के रूप में मांगे थे. फिलहाल एसीबी की टीम पटवारी को गिरफ्तार करने के बाद उसके ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है.
रिपोर्ट लगाने के लिए मांगी थी 90 हजार रुपये
एसीबी डीएसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दर्ज करवाई थी. सिणधरी पटवारी किशनाराम मौका रिपोर्ट जमीन कन्वर्जन करने की एवज में 90 हजार रुपए की डिमांड की थी. जिसमें 60 हजार रुपए मैंने पहले दे दिए, लेकिन अब पटवारी 30 हजार रुपए और मांग रहा है. इसके बाद एसीबी ने शिकायत दर्ज कर सत्यापन करवाया गया.

पटवारी के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन
बुधवार को परिवादी को रिश्वत राशि देकर भेजा. इसके बाद बालोतरा जिले सिणधरी तहसील के पास पटवारी को रिश्वत लेते हुए एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी टीम पटवारी के ऑफिस और घर पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. वहीं डॉक्यूमेंट के अलावा गैर कानूनी संपति व कैश रुपए की भी जांच पड़ताल कर रही है. पटवारी 60 हजार रुपए रिश्चत की राशि पहले ले चुका है.
यह भी पढे़ं-
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.