गुटखा थूकने के लिए बस की खिड़की से निकाला सिर, वैन की टक्कर से उखड़ गई गर्दन; मौके पर मौत

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक युवक ने बस से गुटखा थूकने के लिए सिर बाहर निकला था, इस दौरान उसे बाहर वाहन ने टक्कर मार दी और उसकी गर्दन उसके शरीर से उखड़ गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाड़मेर जिले में एक युवक की बस हादसे में मौत हो गई.

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में चौहटन उपखंड के धनाऊ थाना इलाके में एक बेहद भयानक हादसा हुआ है. यहां बाखासर सड़क पर चलती बस में सवार एक यात्री ने गुटखा थूकने की कोशिश में अपनी जान गंवा दी. इस घटना में युवक की गर्दन धड़ से उखड़ गई. यह घटना इतनी भयावह थी कि देखने वालों की रूह कांप गई. बस में बैठे लोग चीख-पुकार मचाने लगे और आसपास अफरा-तफरी फैल गई.

जानें कैसे हुआ भयानक हादसा 

हादसे की पूरी कहानी कुछ यूं है. निजी ट्रेवल्स की बस धनाऊ से चौहटन की ओर जा रही थी. अलमसार गांव के पास बस में सवार रहमतुल्लाह नाम का शख्स गुटखा चबा रहा था. उसने थूकने के लिए बस की खिड़की से अपना सिर बाहर निकाला. तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही पशुपालन विभाग की मोबाइल वैन ने जोरदार टक्कर मार दी.

इस टक्कर से रहमतुल्लाह की गर्दन कटकर धड़ से अलग हो गई और वह मौके पर ही मर गया. रहमतुल्लाह पुत्र सुलेमान खान बीसासर गांव का रहने वाला था. वैन का नंबर 1962 बताया जा रहा है जो पशु चिकित्सा के काम में लगी थी.

पुलिस ने दोनों वाहनों को किया जब्त

घटना की खबर मिलते ही धनाऊ थाना पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. चौहटन के डीएसपी जेठाराम भी टीम के साथ वहां आए. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा गया जहां पोस्टमार्टम होगा. उसके बाद शव परिवार वालों को सौंपा जाएगा.

Advertisement

सभी पहलुओं से जांच जारी

यह हादसा हमें सिखाता है कि सड़क पर छोटी-छोटी लापरवाहियां कितनी घातक साबित हो सकती हैं. गुटखा जैसी बुरी आदत न सिर्फ सेहत बिगाड़ती है बल्कि जानलेवा भी बन सकती है. पुलिस का कहना है कि जांच में सभी पहलुओं को देखा जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. परिवार वाले सदमे में हैं और इलाके में मातम पसरा है.

यह भी पढ़ें- SI भर्ती 2025: उम्र में छूट पर हाई कोर्ट की रोक, राज्य सरकार की अपील पर आया बड़ा फैसला

Advertisement