क्या किस्मत भी दे रही है रविंद्र सिंह भाटी का साथ, संयोग से दोहराया एक बार फिर इतिहास

रविंद्र सिंह भाटी के साथ संयोग से एक फिर इतिहास दोहराया जा रहा है. जो उनके साथ विधानसभा चुनाव 2023 में हुआ था. जब वह शिव विधानसभा सीट से बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ खड़े हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
रविंद्र सिंह भाटी

Rajasthan News: लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान का बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट सबसे बड़ा हॉटशीट बन गया है. जहां निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी काफी चर्चाओं में हैं. रविंद्र भाटी के समर्थकों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसके बाद बीजेपी-कांग्रेस समेत इस सीट के सभी प्रत्याशियों के होश उड़े हुए हैं. माना जा रहा है रविंद्र भाटी को हराना किसी भी पार्टी के लिए आसान नहीं होगा. इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि रविंद्र सिंह भाटी के उनका किस्मत भी साथ दे रही है.

दरअसल, रविंद्र सिंह भाटी के साथ संयोग से एक फिर इतिहास दोहराया जा रहा है. जो उनके साथ विधानसभा चुनाव 2023 में हुआ था. जब वह शिव विधानसभा सीट से बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ खड़े हुए थे. वह संयोग लोकसभा चुनाव 2024 में भी साथ है जब वह एक बार फिर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं.

Advertisement

रविंद्र को फिर मिला वही चुनाव चिन्ह

रविंद्र सिंह भाटी ने 2023 में बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. सोमवार (8 अप्रैल) को नामांकन वापसी के अंतिम दिन शेष रहे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन हुआ जिसमें रविंद्र सिंह भाटी को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया. यह एक बड़ा संयोग है कि रविंद्र भाटी को फिर से चुनाव चिन्ह के रूप में 'सेव चिन्ह' है. साल 2023 के विधानसभा चुनाव में भी उनका चुनाव चिन्ह भी यही था. इसके साथ ही रविंद्र भाटी को EVM पर बैलेट नंबर 9 मिला है. यह भी एक बड़ा संयोग है क्योंकि विधानसभा चुनाव में भी उनका बैलेट नंबर 9 ही था. रविंद्र सिंह भाटी के समर्थकों में इसको लेकर खुशी है उनका मानना है कि इतिहास अपने आप को एक बार फिर दोहरा रहा है और उन्हें उम्मीद है बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र की जनता भी इतिहास बनायेगी.

Advertisement

रविंद्र भाटी को प्रवासी राजस्थानियों का समर्थन

बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को लोकसभा क्षेत्र ही नही राज्य बाहर भी जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है. भाटी सोमवार से गुजरात के दौरे पर है। इस दौरान भाटी ने गुजरात में रह रहे राजस्थानी प्रवासियों से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव में समर्थन देने की अपील की. रविंद्र सिंह भाटी ने राजस्थानी प्रवासियों से जनसंपर्क के अभियान की शुरुआत गुजरात के अहमदाबाद से की जहां पर भाटी से मिलने के लिए प्रवासियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पार्टी के गुजरात जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों का जबरदस्त जन समर्थन मिल रहा है इस अभियान के तहत पार्टी आज अहमदाबाद वडोदरा भरूच अंकलेश्वर में हजारों की संख्या में भीड़ ने भाटी  पर फूलों की बारिश कर स्वागत किया.

Advertisement

रविंद्र के खिलाफ बंद कमरे में भजनलाल ने किया विभिन्न समाजों से मुलाकात

रविंद्र सिंह भाटी राजस्थान में बीजेपी के लिए इतनी बड़ी चुनौती बन गए हैं. वहीं सीएम भजनलाल खुद अब बाड़मेर जैसलमेर सीट का दौरा कर प्लान सेट करने में लगे हुए हैं. सोमवार को सीएम भजनलाल शर्मा बाड़मेर शहर के निजी होटल में आयोजित राजपूत समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. रविवार को जैसलमेर पहुंचकर विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों और युवाओं से मुलाकात की थी. बाड़मेर शहर में स्थित कलिंगा पैलेस होटल में राजपूत समाज के प्रतिनिधियों से बंद कमरे में मुलाकात की ऐसे में संभावना यह जताई जा रही है कि रविंद्र सिंह भाटी केंद्र निर्दलीय चुनाव लड़ने के चलते भाजपा से नाराज चल रहे राजपूत समाज को साधने के प्रयास किए जा रहे है इस बैठक से मीडिया को दूर रखा गया है.

यह भी पढ़ेंः बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर बीजेपी के चाणक्य की नजर, तैयार किया जा रहा रविंद्र भाटी के खिलाफ मास्टर प्लान