बाड़मेर : कॉलेज गेट पर प्रदर्शन कर रहे छात्र और पुलिस में भिड़ंत, 6 हिरासत में

छात्रों द्वारा मेन गेट के आगे काफी देर तक प्रदर्शन के बाद कॉलेज व पुलिस प्रशासन ने छात्रों को समझाने की कोशिश की. लेकिन छात्र नहीं माने एवं कॉलेज के गेट के आगे जबरदस्त नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाड़मेर:

बाड़मेर के राजकीय पीजी कॉलेज में एक साथ 6 लेक्चरर के तबादलों से नाराज छात्रों ने एनएसयूआई के बैनर तले कॉलेज के गेट पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया. छात्रों द्वारा मेन गेट के आगे काफी देर तक प्रदर्शन के बाद कॉलेज व पुलिस प्रशासन ने छात्रों को समझाने की कोशिश की. लेकिन छात्र नहीं माने एवं कॉलेज के गेट के आगे जबरदस्त नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए.

पुलिस के साथ झड़प, आधा दर्जन छात्र हिरासत में

छात्रों के प्रदर्शन को बढ़ता देख पुलिस ने छात्रों को गेट से हटाने का प्रयास किया. जिसके बाद छात्रों और पुलिस के बीच टकराव देखने को मिला. पुलिस ने छात्रों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया. प्रदर्शन में पुलिस ने करीब आधा दर्जन छात्रों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए छात्रों के समर्थन में बड़ी संख्या में छात्र कोतवाली थाने के आगे एकत्रित होना शुरू हुए.

ये भी पढ़ें-:

Topics mentioned in this article