'कलेक्टर-तहसीलदार को कमरे में बंद कर दूंगा' रविंद्र भाटी ने ग्रामीणों की शिकायत पर कहा- इनकी छाती पर बैठ जाओ

रविंद्र सिंह भाटी का जनता के लिए उनका आक्रामक रवैया सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है. पुलिस अधिकारियों को फटकार के बाद ग्रामीणों से कहा कि जब तक इन पर शिकंजा नहीं कसोगे, ये नहीं सुनेंगे. इनकी छाती पर बैठ जाओ, तभी डरेंगे कि कहीं नौकरी न खा जाए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रविंद्र भाटी ने ग्रामीणों की शिकायत पर कहा- इनकी छाती पर बैठ जाओ

Rajasthan News: राजस्थान में शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी अक्सर सुर्खियों रहते हैं. कभी अपने बयानों तो कभी अपने सख्त तेवर की वजह से... अब सोशल मीडिया पर रविंद्र भाटी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने एक बार फिर से रविंद्र सिंह भाटी के सख्त तेवर को याद दिला दिया है. वायरल वीडियो में शिव विधायक भाटी कह रहे हैं, "तहसीलदार और कलेक्टर को कमरे में बंद कर दूंगा, क्योंकि भय के बिना प्रीत नहीं..." 

तहसीलदार और पटवारी की शिकायत की

दरअसल, निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी रक्षाबंधन पर शिव विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने जमीन के मामलों में पटवारी और तहसीलदार की अनदेखी की शिकायत की. जिस पर वह तहसीलदार और कलेक्टर के खिलाफ सख्त तेवर दिखाए.

'इनकी छाती पर बैठ जाओ'

वायरल वीडियो में रविंद्र भाटी कहते नजर आ रहे हैं, "तहसीलदार और कलेक्टर को कमरे में बंद करूंगा, क्योंकि भय के बिना प्रीत नहीं." रविंद्र सिंह भाटी ने ग्रामीणों को सुझाया कि जब तक इन पर शिकंजा नहीं कसोगे, ये नहीं सुनेंगे. इनकी छाती पर बैठ जाओ, तभी डरेंगे कि कहीं नौकरी न खा जाए. 

पुलिस अधिकारियों को लगाई थी फटकार

बता दें कि कुछ दिन पहले भी शिव उपखंड क्षेत्र में राज्य वृक्ष खेजड़ी की अंधाधुंध कटाई के खिलाफ भी भाटी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जोरदार आंदोलन किया था. इस दौरान उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. आखिरकार, प्रशासन को ग्रामीणों और विधायक के दबाव में झुकना पड़ा और खेजड़ी के पौधे दोबारा लगाने का समझौता करना पड़ा.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan: 'CM ने आदिवासी दिवस की बधाई नहीं दी' सांसद रोत बोले- दिवस मानाने के नाम पर 50 लाख का घोटाला किया 

Rajasthan: 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' पेपर लीक मामले में SOG ने पकड़ा गहलोत का PSO, तो राठौड़ ने कसा तंज़ 

Advertisement