
SI Paper Leak: राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती पेपर लीक प्रकरण अशोक गहलोत के सुरक्षाकर्मी की गिरफ्तारी के बाद सियासी बयानों का दौर तेज हो गया है. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला है. राठौड़ ने एक्स पर लिखा है यह राजस्थान के युवाओं के सपनों के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात है, जो अब खुलकर सामने आ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रकरण में गहलोत के निजी सुरक्षा अधिकारी पीएसओ और उसका बेटा SOG के हत्थे चढ़ चुका है.
''वर्षों से गहलोत की हर निजी जानकारी तक पहुंच थी''
राठौड़ ने कहा कि यह किसी सामान्य व्यक्ति का मामला नहीं है बल्कि उस निजी अंगरक्षक का है जिसके पास वर्षों से गहलोत की हर निजी जानकारी तक पहुंच थी.
राजस्थान के युवाओं के सपनों के साथ हुआ सबसे बड़ा विश्वासघात अब खुलकर सामने आ रहा है। SI भर्ती पेपर लीक प्रकरण में पूर्व मुख्यमंत्री श्री @ashokgehlot51 जी के PSO और उसका बेटा SOG के हत्थे चढ़ चुका है।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) August 10, 2025
यह किसी सामान्य व्यक्ति का मामला नहीं बल्कि उस निजी अंगरक्षक का है जिसके पास…
उनका कहना है कि निजी अंगरक्षक के पास सभी निजी जानकारियां होना स्वाभाविक हैं और ऐसे भ्रष्ट पीएसओ को लंबे समय तक पद पर बनाए रखना गंभीर लापरवाही है. नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाया कि आखिरकार यह रिश्ता क्या कहलाता है.
यह भी पढ़ें-
पेपर लीक मामले में पकड़ा गया गहलोत का PSO, अब पूर्व CM ने दी प्रतिक्रिया, बोले- मुझे आशा है SOG...
Rajasthan: जालोर में 71 साल की विधवा की जमीन फर्जी वसीयत से हड़पी, तहसीलदार समेत 6 पर केस