फर्जी पट्टे के आरोपों के बीच कुर्की, एसडीएम कोर्ट के आदेश पर घर सील; ठंड में दो मासूमों के साथ सड़क पर आई महिला 

राजस्थान में बाड़मेर के शिवनगर में मकान विवाद ने मानवीय संकट खड़ा कर दिया. एसडीएम कोर्ट के आदेश पर हुई कुर्की के बाद एक महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ कड़ाके की ठंड में सड़क पर रहने को मजबूर हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाड़मेर में मासूमों के साथ सड़क सोने को महिला मजबूर.

Rajasthan News: राजस्थान में बाड़मेर शहर के शिवनगर इलाके में एक मकान को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद ने आज दर्दनाक मोड़ ले लिया. एसडीएम कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एक मकान को कुर्क कर सील कर दिया. इस कार्रवाई के बाद मकान में रह रही एक महिला अपने दो छोटे बच्चों के साथ कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गई. घटना महाराजा पब्लिक स्कूल के सामने की है जिससे पूरे इलाके में तनाव फैल गया.

महिला और बच्चों की दर्दनाक स्थिति

कुर्की के दौरान महिला घर में अकेली थी जबकि उसके बच्चे स्कूल गए हुए थे. महिला का आरोप है कि पुलिस ने उसे जबरदस्ती बाहर निकाला और मकान सील कर दिया. बाहर आते ही महिला फूट फूटकर रोने लगी. बच्चे लौटे तो मां और घर दोनों सड़क पर मिले. ठंड में बच्चे रोते नजर आए और महिला बार बार कहती रही कि अब वह बच्चों को लेकर कहां जाए.

फर्जी पट्टे का आरोप

पीड़ित महिला का कहना है कि निर्मला नाम की महिला ने उनके मकान पर फर्जी पट्टा बनवाया है. आरोप है कि इसी आधार पर एसडीएम कोर्ट में कथित तौर पर पैसे देकर कुर्की करवाई गई. महिला ने बताया कि उसने नगर परिषद और जिला प्रशासन से कई बार शिकायत की लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई. उसका दावा है कि निर्मला के पास होटल कैलाश इंटरनेशनल के पास पहले से ही अपना मकान है.

दूसरे पक्ष की दलील

दूसरे पक्ष का कहना है कि यह मकान उनका है जिसे किराए पर दिया गया था. कुछ सालों तक किराया मिला लेकिन बाद में किराया बंद कर दिया गया और विवाद खड़ा किया गया. मामला कोर्ट में विचाराधीन था जहां से कुर्की का आदेश आया.

Advertisement

न्याय और राहत की मांग

घटना के बाद स्थानीय लोग भी हैरान हैं. पीड़ित महिला ने प्रशासन से तुरंत न्याय और अस्थायी राहत की मांग की है ताकि वह और उसके मासूम बच्चे इस भीषण ठंड में सड़क पर न रहें.

यह भी पढ़ें- Jaipur: 'फांसी पर लटका दो, लेकिन नाम नहीं काटूंगा' BJP नेता ने BLO पर वोटर्स का नाम हटाने का बनाया दबाव!

Advertisement