Bayana MLA Ritu Banawat Dharna: विधायक के ड्राइवर से पुलिस ने मांगे घूस, नहीं देने पर पीटा; थाने में धरने पर बैठी बयाना विधायक ऋतु बनावत

Bayana MLA Ritu Banawat Dharna: राजस्थान के भरतपुर जिल के बयाना की विधायक ऋतु बनावत शुक्रवार को पुलिस स्टेशन में धरने पर बैठ गई. विधायक के साथ-साथ उनके कई समर्थक भी धरने पर बैठे हैं. विधायक के थाने में धरने पर बैठने से पुलिस महकमे में हड़कंप जैसी स्थिति हो गई.

Advertisement
Read Time: 3 mins
Bayana MLA Ritu Banawat Dharna: थाने में समर्थकों के साथ धरने पर बैठीं बयाना विधायक ऋतु बनावत.

Bayana MLA Ritu Banawat Dharna: भरतपुर (Bharatpur) जिले के बयाना की विधायक ऋतु बनावत (Ritu Banawat) गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ थाने में धरने पर बैठ गईं. विधायक के थाने में धरने पर बैठने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप जैसी स्थिति हो गई. आनन-फानन में वरीय प्रशासनिक अधिकारी भी मामले को समझने की कोशिश करते दिखे. फिर थाने पहुंचकर एएसपी बृजेंद्र सिंह भाटी ने मामले की जानकारी लेते हुए विधायक की शिकायत पर एक पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई भी की. 

आखिर क्यों थाने में धरने पर बैठीं बयाना विधायक

स्थानीय विधायक डॉ. ऋतु बनावत ने बयाना कोतवाली थाने में शुक्रवार दोपहर अपने समर्थकों के साथ धरना दिया. अपने ड्राइवर के साथ थाने में मारपीट की घटना से नाराज विधायक बनावत ने मारपीट करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग रखी. विधायक के थाने में धरना देने की सूचना पर एएसपी बृजेंद्र सिंह भाटी, सीओ अमर सिंह मीणा थाने पर पहुंचे और घटना को लेकर जानकारी ली. इसके बाद एएसपी ने थाने के एचएम राजेंद्र कुमार को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए. इसके बाद जाकर विवाद शांत हुआ.

Advertisement

विधायक के ड्राइवर से पुलिस अधिकारी ने मांगे घूस, नहीं देने पर पीटा

जानकारी के अनुसार विधायक डॉ ऋतु बनावत की गाड़ी का ड्राइवर धर्मवीर अपनी पत्नी के साथ कोतवाली थाने पर वेरीफिकेशन के लिए आया था. विधायक का आरोप है कि इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद एचएम राजेंद्र कुमार ने वेरिफिकेशन करने के लिए रिश्वत के तौर पर 200 रुपए मांगे. ड्राइवर के रुपए नहीं देने पर एचएम और मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर को चांटे मारे और धक्का देकर थाने से बाहर निकाल दिया. इसके बाद ड्राइवर ने विधायक को फोन कर घटना से अवगत करा दिया.

Advertisement

घटना की जांच सीओ अमर सिंह को सौंपी गई

ड्राइवर की सूचना पर विधायक बनावत और उनके पति भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल थाने पहुंचे और समर्थकों के साथ थाने पर धरना शुरू कर दिया. विधायक ने दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की.

इस दौरान मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने विधायक से समझाइश कर अंदर बैठकर बात करने को कहा, लेकिन विधायक ने कार्रवाई होने तक धरने से उठने से साफ इनकार कर दिया. एडिशनल एसपी बृजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि प्राथमिक जांच में अभद्रता के आरोप सही पाए जाने पर एचएम राजेंद्र कुमार को लाइन हाजिर किया गया है. घटना की जांच सीओ अमर
सिंह मीणा को सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें - 8 दिन में ही बदला पाला, बयाना विधायक रितु बनावत शिवसेना छोड़ भाजपा में हुईं शामिल, बताया आगे का प्लान

Advertisement