Rajasthan: ब्‍यूटीश‍ियन अनीता चौधरी हत्‍या मामले में नया मोड़, मुख्‍यारोपी की पत्‍नी ने कर द‍िया खुलासा  

Rajasthan: आरोप पत्र में बताया गया है कि गुलामुद्दीन ने लूट के इरादे से अनीता को अपने घर बुलाया था और उसके बाद धारदार हथियार से उसके 6 टुकड़े क‍िए और घर के सामने गड्ढा खोदकर दफन कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अनीता चौधरी का शव को टुकड़े में करके जमीन में दफन कर द‍िया गया था.

Rajasthan: जोधपुर में बहुचर्चित ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या के 90 दिन बाद पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. पुलिस ने 103, 309 और BNS की अन्य धाराओं में आरोप पत्र दाखिल किया है. जांच अधिकारी सुनील के पवार के अनुसार आरोप पत्र में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को ही माना गया है. साथ में गुलामुद्दीन की पत्नी आबिद को भी आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा कोई और नाम शाम‍िल नहीं क‍िया. पुल‍िस की शुरुआती जांच में सामने आया क‍ि गुलामुद्दीन ने लूट के इरादे से हत्‍या की थी. वह आदतन अपराधी प्रवृत्‍ति‍ का है और पहले भी कई बार लूटपाट कर चुका है. 

लूट के इरादे से अनीता को घर बुलाया 

आरोप पत्र में बताया गया है कि गुलामुद्दीन ने लूट के इरादे से अनीता को अपने घर बुलाया था. उसके पास अध‍िक गहने नहीं थे. नशे की ओरवडोज की वजह से अनीता बेहोश हो गई. गुलामुद्दीन ने उसे धारदार हथियार से 6 टुकड़ों में काट दिया और शव को अपने ही घर के सामने गड्ढा खोदकर दफन कर दिया, ज‍िससे इसका राज बाहर सामने नहीं आए. गुलामुद्दीन की पत्नी ने पुलिस के सामने पूरा राज फाश कर दिया. 

Advertisement

आरोपी गुलामुद्दीन और उसकी पत्‍नी आबिद.

आरोपी गुलामुद्दीन मुंबई फरार हो गया था 

इसके बाद गुलामुद्दीन जोधपुर से मुंबई फरार हो गया था. पुलिस ने हत्‍या के 8 दिन बाद गुलामुद्दीन को गिरफ्तार कर ल‍िया. अनीता का परिवार भी लंबे समय तक आंदोलन करता रहा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाह‍िए. पर‍िवार सीबीआई से जांच कराने की मांग पर अड़ा रहा.

Advertisement

राज्य रकार ने सीबीआई जांच का भरोसा देकर 20 नवंबर को अनीता चौधरी के शव का अंत‍िम संस्‍कार कर द‍िया. पर‍िवार ने सीबीआई जांच के ल‍िए राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. राज्य सरकार ने भी सीबीआई जांच के लिए अनुशंसा कर दी है.  इसी बीच अब घटना के 90 दिन पर पुलिस ने अपना आरोप पत्र दाखिल कर दिया है.

Advertisement

30 अक्‍टूबर को म‍िली थी अनीता की लाश 

जोधपुर के गंगाणा में 30 अक्‍टूबर को अनीता चौधरी की लाश टुकड़ों में गुलामुद्दीन के घर में म‍िली थी. आरोपी गुलामुद्दीन महाराष्‍ट्र भाग गया था. 8 द‍िन बाद मुंबई से ग‍िरफ्तार क‍िया गया था. हत्‍याकांड सामने आने के बाद अनीता चौधरी पर‍िजन धरने पर बैठ गए थे. 20 द‍िन बार तीन मांगों पर सहमत‍ि के बाद धरना समाप्‍त हुआ. ये तीन मांगें थीं -  हत्‍याकांड की जांच सीबीआई से कराने की स‍िफार‍िश, अनीता के बेटे को नौकरी और 51 लाख की आर्थिक सहायता.  

ये भी पढ़ें-: CBI करेगी अनीता चौधरी मर्डर केस की जांच, 20 दिन बाद धरना समाप्त, परिवार को 51 लाख की आर्थिक सहायता

Anita Chaudhary Murder Case: अनीता की हत्या के बाद लोगों के कपड़ों पर प्रेस कर रहा था गुलामुद्दीन, 14 दिन बाद पुलिस ने कराया लाश का पोस्टमार्टम