पुलिस के हत्थे चढ़ा घंटा गिरोह, एक साल में आधा दर्जन मंदिरों से चुराए घंटे

घंटा गैंग पिछले एक साल से लगातार मंदिरों से घंटा चोरी करने की वारदातों को अंजाम दे रही थी. जिले की सरमथुरा पुलिस ने चांद बाबू घंटा चोर गिरोह का खुलासा कर और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने घंटा गैंग का किया पर्दाफाश

राजस्थान के धौलपुर जिले की पुलिस ने मंदिरों से घंटा चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गैंग से मंदिर में चोरी किए गए घंटों को भी बरामद कर लिया है. पुलिस के लिए यह गैंग सिर दर्द बन गई थी, घंटा गैंग पिछले 10 माह से लगातार मंदिरों से घंटा चोरी करने की वारदातों को अंजाम दे रही थी. जिले की सरमथुरा पुलिस ने घंटा चोर गिरोह का खुलासा कर और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

आरोपियों से पूछताछ पर करने पर उन्होंने करीब आधा दर्जन मन्दिरों से घन्टा चोरी की वारदातों को कबूला. वहीं, पुलिस ने चोरी किए गए घन्टों को भी बरामद किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक इस गैंग से और भी कहीं घटनाओं का खुलासा हो सकता है. एसपी मनोज कुमार ने बताया कि जिले में सरमथुरा थाना के डोमई गांव के महाकालेश्वर मंदिर से, गांव बडापुरा रीझोनी के बाबू महाराज मंदिर एवं भूमिया बाबा मंदिर, गांव पवैनी के महाकालेश्वर मंदिर, गांव खिन्नौट के महाकालेश्वर मंदिर व भैरो बाबा मंदिर सहित कई मंदिरों से घण्टा चोरी के संबंध में पुजारियों व ग्रामीणों से रिपोर्ट दर्ज हुई थी.

घंटा गैंग को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. घन्टा चोर लगातार 10 माह से घन्टा चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. इस दौरान टीम ने कई स्थानों पर दबिश दी. मुखबिर से मिली सूचना के चलते नाकाबंदी के दौरान बाइक पर घंटा ले जाते हुए टीम ने मौसिम निवासी सरमथुरा, दिलीप कुशवाह और चांदबाबू को बाइक सहित पकड़ लिया.पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- शौक पूरा करने के लिए करते थे बाइक चोरी, पुलिस ने किया पूरे गिरोह का भंडाफोड़

Topics mentioned in this article