विज्ञापन

Rajasthan: दूदू के 68 हजार किसानों को 80 करोड़ की राहत, भजनलाल सरकार ने विशेष पैकेज को दी मंजूरी

Rajasthan News: दूदू विधानसभा क्षेत्र के 68 हजार किसानों को भजनलाल सरकार ने खरीफ 2025 के दौरान भारी बारिश और अतिवृष्टि से हुई फसलों को नुकसान से राहत दी है.

Rajasthan: दूदू के 68 हजार किसानों को 80 करोड़ की राहत, भजनलाल सरकार ने विशेष पैकेज को दी मंजूरी
Dudu Farmer News

Dudu News: जयपुर के दूदू विधानसभा क्षेत्र के किसानों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है. खरीफ 2025 के दौरान भारी बारिश और अतिवृष्टि (अत्यधिक वर्षा) के कारण बड़े पैमाने पर फसल नुकसान झेल चुके क्षेत्र के किसानों के लिए राज्य सरकार ने ₹80 करोड़ के विशेष राहत पैकेज को मंजूरी दे दी है. इस फैसले से दूदू विधानसभा क्षेत्र के तीन उपखण्डों-फागी, मौजमाबाद और दूदू-के 68,689 किसानों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा.

उप मुख्यमंत्री की पहल पर लिया गया फैसला

यह महत्वपूर्ण फैसला उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा की सक्रिय पहल के बाद लिया गया। उन्होंने क्षेत्र के किसानों की बदहाली को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के समक्ष यह मुद्दा उठाया. इसके तुरंत बाद, मुख्यमंत्री शर्मा के निर्देश पर विशेष गिरदावरी (फसल क्षति आकलन) के आदेश जारी किए गए, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर यह रिकॉर्ड-तोड़ राहत राशि स्वीकृत की गई है.

तीनों उपखण्डों में वितरित होगी 80 करोड़ की राशि

गिरदावरी रिपोर्ट में तीनों उपखण्डों में हुए वास्तविक नुकसान का आकलन किया गया है. इसके अनुसार, स्वीकृत राहत राशि को तीन उपखण्डों में बांटा गया है. जो इस प्रकार है.

1 फागी उपखण्ड में तकरीबन 31,157 हेक्टेयर  किसानों की कृषि भूमि प्रभावित हुई, जिसके 22,115 किसानों के लिए 26 करोड़ रुपये की राहत राशि मंजूर की गई है.

2 मौजमाबाद उपखण्ड में तकरीबन 27,850 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र प्रभावित हुआ.इसके 22,995 किसानों को 23 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी.

3 दूदू उपखण्ड में सर्वाधिक प्रभावित रहा. यहां 38,413 हेक्टेयर कृषि भूमि के 23,579 किसानों के लिए 31 करोड़ रुपये की बड़ी मुआवजा राशि स्वीकृत की गई है.

कुल मिलाकर, दूदू विधानसभा क्षेत्र के प्रभावित किसानों को यह सहायता राशि सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की जाएगी.

किसानों ने जताया सरकार का आभार

विशेष राहत पैकेज की घोषणा के बाद क्षेत्र के किसानों ने राहत की सांस ली है. साथ ही उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा सहित राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है. किसानों का कहना है कि यह आर्थिक सहायता उन्हें कठिन समय में महत्वपूर्ण संबल प्रदान करेगी और उन्हें अपनी कृषि गतिविधियों को एक बार फिर से पटरी पर लाने में मदद मिलेगी. सरकार का मानना है कि यह पैकेज किसानों के मनोबल को बढ़ाने और कृषि क्षेत्र में स्थिरता लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.

Report By: Sonu Gangwal

यह भी पढ़ें: Rajasthan:अलवर में पिकअप और बाइक की जोरदार टक्कर, हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल की मौत, सदमे में परिवार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close