Rajasthan: भीलवाड़ा को भजनलाल सरकार की सौगात, धुवाला गांव को मिलेगा नया औद्योगिक क्षेत्र, हजारों को मिलेगा रोजगार

राज्य सरकार ने भीलवाड़ा जिले की मांडल तहसील के धुवाला गांव में एक नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की घोषणा की है. इस महत्वपूर्ण कदम के लिए राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड (रीको) को 82.60 हेक्टेयर भूमि आवंटित करने की मंजूरी दे दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CM Bhajan Lal Sharma

CM Bhajan Lal Sharma News: राजस्थान में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए सीएम भजन लाल शर्मा ने एक बड़ा ऐलान किया  है. राज्य सरकार ने भीलवाड़ा जिले की मांडल तहसील के धुवाला गांव में एक नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की घोषणा की है. इस महत्वपूर्ण कदम के लिए राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड (रीको) को 82.60 हेक्टेयर भूमि आवंटित करने की मंजूरी दे दी गई है.

औद्योगिक विकास को मिलेगा बढ़ावा

यह निर्णय औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा करने के उद्देश्य से लिया गया है. अधिकारियों के अनुसार, यह भूमि आवंटन 'राजस्थान औद्योगिक क्षेत्र आवंटन नियम, 1959' के नियम ए के तहत इस महत्वपूर्ण शर्त के साथ किया गया है कि यहां केवल गैर-प्रदूषणकारी औद्योगिक इकाइयां ही स्थापित की जाएंगी.

हर जिले को  मिले अनुकूल विकास का लाभ -सीएम 

सीएम  शर्मा ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार पूरे राजस्थान में संतुलित क्षेत्रीय विकास और औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, "औद्योगीकरण आर्थिक समृद्धि का एक प्रमुख स्तंभ है. सरकार सुनिश्चित कर रही है कि राज्य के हर जिले को नियोजित, सतत और पर्यावरण के अनुकूल विकास का लाभ मिल सके."

निवेश में तेजी और SME को लाभ

अधिकारियों ने बताया कि इस नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना से क्षेत्र में औद्योगिक निवेश में तेजी आएगी. यह क्षेत्र मध्य राजस्थान में अपना परिचालन बढ़ाना चाह रहे लघु एवं मध्यम उद्यमों (SME) को आकर्षित करेगा. इस परियोजना से भीलवाड़ा और आस-पास के क्षेत्रों में सैकड़ों लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होने की प्रबल उम्मीद है. यह पहल मुख्यमंत्री शर्मा के नेतृत्व में औद्योगिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और राज्य में व्यवसाय-अनुकूल माहौल (ecosystem) बनाने के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है. 

Advertisement

गैर-प्रदूषणकारी क्षेत्रों में मिलेगी नई गति

धुवाला में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र आधुनिक बुनियादी ढांचा, बेहतर कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक्स सहायता प्रदान करेगा, जिससे उद्योगों को कुशलतापूर्वक स्थापित और संचालित करने में मदद मिलेगी. विशेष रूप से, कपड़ा, इंजीनियरिंग सामान और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे गैर-प्रदूषणकारी क्षेत्रों में भीलवाड़ा के बढ़ते औद्योगिक आधार को इस कदम से नई गति मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: हाथ में पटाखा लेकर भाग रहा था युवक, हुआ ऐसा धमाका कि मच गई अफरा-तफरी; घायल हॉस्पिटल में भर्ती

Advertisement
Topics mentioned in this article