विज्ञापन

भ्रष्टाचार पर भजनलाल सरकार की बड़ी कार्रवाई, SDO सस्पेंड और SDM को APO करने का निर्देश

भजनलाल सरकार ने अजमेर और बाड़मेर के अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत SDO को सस्पेंड और SDM को एपीओ किया गया है.

भ्रष्टाचार पर भजनलाल सरकार की बड़ी कार्रवाई, SDO सस्पेंड और SDM को APO करने का निर्देश
सीएम भजनलाल शर्मा की कार्रवाई

Rajasthan Government Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की ओर से मुहिम चलाई जा रही है. इसके तहत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) भी लगातार भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कस रही है. वहीं अब सीएम भजनलाल शर्मा ने खुद भ्रष्टाचार मामलों पर संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है. सीए ने अहम बैठक करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत एक SDO अधिकारी को सस्पेंड करने साथ ही एक SDM अधिकारी को APO करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर सख़्त रुख अपनाते हुए सोमवार (19 मई) को एक अहम बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. बैठक में जिलों के कलेक्टर और एसपी भी वीसी से मौजूद रहे.

ब्यावर SDO सस्पेंड और रामसर SDM APO

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रायपुर (ब्यावर) के SDO गुलाब चंद वर्मा को सस्पेंड और रामसर (बाड़मेर) के SDM अनिल जैन को APO करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही रायपुर (ब्यावर) और रामसर (बाड़मेर) के तहसीलदारों को भी APO करने के निर्देश दिए. यह सभी कार्रवाई भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने के बाद की गई है.

रामसर (बाड़मेर) के SDM अनिल जैन

रामसर (बाड़मेर) के SDM अनिल जैन

ब्यावर में तहसीलदार पुष्पेंद्र पांचाल और रामसर तहसीलदार अशोक कुमार मेघवाल को APO किया गया है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने साफ किया कि राज्य में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक मशीनरी को पारदर्शी और जवाबदेह बनाना सरकार की प्राथमिकता है और इसमें लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

सूत्रों के अनुसार, रायपुर (ब्यावर) और रामसर (बाड़मेर) में तहसील स्तर पर जमीन और राजस्व कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. प्रारंभिक जांच के बाद इन अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है.

भजनलाल सरकार पहले दिन से ही प्रशासनिक भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. इससे पहले भी कई अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है और ACB की कार्रवाई में भी कई नाम सामने आए हैं.

यह भी पढ़ेंः ACB Action: ASP घूस कांड में हुआ डिटेन, दो दलालों के जरिए कई विभागों से रिश्वत की वसूली... 13 लाख बरामद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close