राजस्थान में पत्रकारों को सरकार देगी अपनी जमीन, कैबिनेट मंत्री ने की घोषणा

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सीकर प्रेस क्लब के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य के पत्रकारों के लिए सरकार संवेदनशील है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
J

Rajasthan News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजस्थान के पत्रकारों के लिए भजनलाल सरकार ने बड़ी घोषणा की है. इसके तहत ऐलान किया गया है कि जल्द ही राज्य सरकार की ओर से अधीकृत और स्वतंत्र पत्रकारों को अपनी जमीन आवंटित किया जाएगा. इस बारे में कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सीकर में नवनिर्मित प्रेस क्लब के लोकार्पण के दौरान कही. प्रेस क्लब लोकार्पण के दौरान यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के अलावा सीकर सांसद अमराराम, शहर विधायक राजेंद्र पारीक, नगर परिषद सभापति जीवण खां, जिला प्रमुख गायत्री कंवर, विधायक गोवर्धन वर्मा पूर्व सांसद सुमेधानन्द आनंद सरस्वती, पूर्व विधायक रतन जलधारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सीकर प्रेस क्लब के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य के पत्रकारों के लिए सरकार संवेदनशील है. जल्द ही राज्य सरकार की ओर से अधी स्वीकृत और स्वतंत्र पत्रकारों के लिए भूखंड की योजना ला रही है. राज्य में ऐसा कोई भी पत्रकार नहीं होगा जिनके पास भूखंड नहीं होगा. 

पत्रकारों के पास बड़ी जिम्मेदारी

झाबर सिंह खर्रा आयोजित प्रेस क्लब लोकार्पण समारोह में कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में हमेशा ही संघर्ष रहा है. आज पत्रकार की पहचान उसकी कलम है और एक अच्छा पत्रकार हमेशा सकारात्मक सोच के साथ खबरों का विश्लेषण करता है.  पत्रकार के सामने बहुत चुनौतियां होती है. उन चुनौतियों का सामना करके वह समाज और देश के लिए खबरें एकत्र करता है. सकारात्मक पत्रकारिता हमेशा  प्रशासन और राजनेताओं को आईना दिखाती है. खबर के साथ उसका विश्लेषण और  समाधान भी लिखना जरूरी है. सूचना और टेक्नोलॉजी के जमाने में पत्रकारिता सजग हुई है. पहले के जमाने में पत्रकारिता एक कड़ी चुनौती थी. जैसे-जैसे नई टेक्नोलॉजी आई है पत्रकारिता के फील्ड में भी एक क्रांति आई है इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया दोनों ही आज अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

Advertisement

राजेंद्र पारीक देंगे 10 लाख रुपये

प्रेस क्लब के लोकापन समारोह पर शहर विधायक राजेंद्र पारीक ने 10 लाख रुपए विधायक कोटे से देने का आश्वासन दिया तो वही सीकर सांसद अमराराम ने भी पत्रकारों की आवश्यकता के अनुसार हर संभव सहायता करने की बात कही. नगर परिषद सभापति जीवण खा ने संबोधित करते हुए कहा कि नगर परिषद की ओर से पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए नवनिर्मित भवन का निर्माण करवाया गया है और आगे भी हर संभव प्रयास रहेगा की पत्रकारों की मूलभूति आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा. पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है जो हर समय और हर परिस्थिति में जनसेवा के लिए तत्पर रहता है. 

Advertisement

सीकर के पत्रकारों की प्रदेश की पत्रकारिता ने अपनी अलग ही अहम भूमिका है. इसलिए पत्रकारों के भवन की समस्या को देखते हुए ही नगर परिषद की ओर से उनका निर्माण करवाया गया है. नवनिर्मित भवन में बैठकर पत्रकार अपने कार्य का निर्वहन कर पाएंगे और समाज हित में अपनी लेखनी और चैनल के माध्यम से जनहित के कार्य कर सकेंगे.

Advertisement