भजनलाल ने विधानसभा में बताया क्यों जाते हैं दिल्ली, विधायक कोष पर सीएम और नेता प्रतिपक्ष की जोरदार बहस

भजनलाल शर्मा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बीच जोरदार बहस हुई. टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने हारे हुए नेताओं से प्रस्ताव लेकर उन्हें फंड दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में विधायक कोष के फंड को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बीच जोरदार बहस हुई. टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने हारे हुए नेताओं से प्रस्ताव लेकर उन्हें फंड दिया, जबकि विपक्षी विधायकों से प्रस्ताव ही नहीं लिए गए. हालांकि सीएम भजनलाल शर्मा ने विपक्ष पर ही आरोप लगाया कि अगर आप प्रस्ताव ही नहीं भेजोगे तो पैसा कैसे मिलेगा. 

CM भजनलाल शर्मा का जवाब 'प्रस्ताव भेजिए, पैसा लीजिए'

टीकाराम जूली के आरोप पर मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि कभी विधायक कोष में एक साल में 23 करोड़ रुपए मिले हैं क्या. 126 विधानसभाओं को 3 करोड़ रुपए दिए गए. 91 विधानसभाओं के प्रस्ताव आए तो फंड जारी हुआ. अगर आप प्रस्ताव ही नहीं भेजोगे, तो पैसा कैसे मिलेगा. हम घर पर प्रस्ताव लेने नहीं जाएंगे, आपको खुद भेजना होगा.”

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष जूली ने आरोप लगाया कि सरकार ने विपक्ष के विधायकों को नजरअंदाज कर हारे हुए नेताओं को फंड जारी कर दिया.

Advertisement

सीएम ने दिया दिल्ली जाने पर जवाब

CM ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस का कल्चर बन गया है कि खुद की कमियां नहीं देखनी, दूसरों पर टिप्पणी करनी है. हम विपक्ष को आईना दिखा रहे हैं, कांग्रेस के नेता ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान तक को नहीं बख्शा. जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब अपनी कमियों का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ती थी, अब भी वही रवैया है. कांग्रेस के नेता ‘नाच न जाने आंगन टेढ़ा' की प्रवृत्ति पर काम कर रहे हैं. सीएम ने कहा, हम दिल्ली इसलिए जाते हैं क्योंकि केंद्र से कुछ लेकर आते हैं. कांग्रेस के नेता दिल्ली सिर्फ शिकायत करने जाते हैं.

Advertisement

CM ने कहा कि हरिमोहन जी अब तो मेज थपथपाइए, श्रवण जी और रतन जी आप जोर-जोर से मेज क्यों थपथपा रहे हैं? क्योंकि उनको पता है पैसा आ रहा है.

यह भी पढ़ेंः 'वन नेशन वन टैक्स की अवधारणा के तहत लागू हुआ था GST', राजस्थान विधानसभा में बोलीं डिप्टी CM दिया कुमारी

यह वीडियो भी देखेंः