Lok Sabha Election 2024: भारत आदिवासी पार्टी (BAP) अब क्षेत्रीय पार्टी से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए राजस्थान की आठ लोकसभा सीट के साथ ही विभिन्न प्रांतों की 30 लोकसभा सीट से अधिक सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारेगी. इसके लिए पार्टी द्वारा प्रत्याशियों का चयन किया जा रहा है. भारत आदिवासी पार्टी ने अभी तक राजस्थान की बांसवाड़ा डूंगरपुर और उदयपुर दो लोकसभा सीट के लिए अपने प्रत्याशी तय कर लिए हैं.
इसी तरह छत्तीसगढ़ राज्य में आरक्षित सीट बस्तर, कांकेर और सरगुजा लोकसभा सीट से प्रत्याशी को लोकसभा चुनाव के लिए उतारेगी. इसी प्रकार झारखंड राज्य में खूंटी और गोड़ा लोकसभा क्षेत्र तथा आंध्र प्रदेश में अरकु और केंद्र शासित प्रदेश दादर और नागर हवेली से भी लोकसभा चुनावों के लिए प्रत्याशी घोषित किया जाएगा.
पंचायत स्तर पर पार्टी कार्यकर्ता करते हैं उम्मीदवार तय
भारतीय आदिवासी पार्टी में चुनाव की प्रक्रिया पार्टी के कार्यकर्ताओं की पंचायत तय करती है. यह बिल्कुल अमेरिका के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की तरह होता है, जहां पहले पार्टी के भीतर उम्मीदवार टिकट पाने के लिए खड़े होते हैं. इसी तर्ज पर भारत आदिवासी पार्टी में पंचायत में बैठे कार्यकर्ता तय करते हैं कि कौन उम्मीदवार सक्रिय है और उपस्थित कार्यकर्ताओं के वोट के आधार पर जो विजयी होता है और उसे उम्मीदवार चुन लिया जाता है.
भील प्रदेश की मांग को लेकर बाप का गठन
भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) मूलतः राजस्थान के मध्यप्रदेश और गुजरात से सटे भील आदिवासी बहुल इलाकों की पार्टी है. बीते 10 सितंबर 2023 को ही भारतीय आदिवासी पार्टी यानी 'बाप' की लॉन्चिंग हुई थी. मुख्यतः भील प्रदेश की मांग के साथ आदिवासियों के संवैधानिक हक जमीन पर दिलवाने के एजेंडे के साथ यह पार्टी बनाई गई है.