विज्ञापन

भरतपुर: ट्रांसफार्मर के अर्थिंग वायर से नाली में दौड़ा करंट, 17 वर्षीय लड़के की मौत; बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों को अर्थिंग वायर में से करंट आने की शिकायत की थी, लेकिन कर्मचारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है.

भरतपुर: ट्रांसफार्मर के अर्थिंग वायर से नाली में दौड़ा करंट, 17 वर्षीय लड़के की मौत; बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
ट्रांसफार्मर के अर्थिंग वायर से नाली दौड़ा करंट

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में रविवार दोपहर दर्दनाक हादसा सामने आया है. घर के बाहर बनी कच्ची नाली को साफ करते समय 17 साल के सौरभ नाम के किशोर की ट्रांसफार्मर के अर्थिंग वायर का करंट लगने से मौत हो गई. सौरभ 12वीं कक्षा का छात्र था. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.  पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना को लेकर मृतक के ताऊ ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

अर्थिंग वायर से नाली में दौड़ा करंट

 बयाना कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव नगला सालाबाद निवासी मोहर सिंह जाटव ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12 बजे उसका भतीजा सौरभ (17) पुत्र महेश अपने घर के बाहर बनी कच्ची नाली को साफ कर रहा था. नाली के पास में ही बिजली के खंभे पर ट्रांसफार्मर रखा हुआ था और ट्रांसफार्मर से निकल रहा अर्थिंग वायर नाली के पास जमीन में लगा हुआ है. पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि तकनीकी खामी की वजह से अर्थिंग वायर का करंट नाली की कीचड़ में दौड़ गया, जिससे सौरभ को करंट लग गया.

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

सौरभ छटपटाते हुए मौके पर ही बेहोश हो गया, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही सौरभ ने दम तोड़ दिया. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. अस्पताल में मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों को अर्थिंग वायर में से करंट आने की शिकायत की थी, लेकिन कर्मचारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.

लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है. कोतवाली थाने के एएसआई जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक छात्र का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- 

अजमेर में तैनात CRPF जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, होली पर छुट्टी लेकर आया था घर

अजमेर में बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां ने अस्पताल की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close