Rajasthan Police Constable Suicide: राजस्थान में बीते कुछ समय में पुलिस जवानों के सुसाइड के कई मामले सामने आ चुके हैं. अब राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल के आत्महत्या का नया मामला जयपुर ग्रामीण से सामने आया है. जयपुर ग्रामीण के आंधी थाने में तैनात एक कॉन्स्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक, कॉन्स्टेबल के बिस्तर पर एक सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
मंगलवार को देर रात लगाई फांसी
आंधी थाने के थानाधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि आरक्षी हरिओम चौधरी (35) ने मंगलवार देर रात थाना परिसर में सीढ़ियों के समीप फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी के बाद ASP मुख्यालय रजनीश पूनियां समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.
बिस्तर पर मिला सुसाइड नोट
पुलिस प्रथम दृष्टया स्वास्थ्य व गृह कलेश को कॉन्स्टेबल के आत्महत्या की वजह मान रही है. उसके बिस्तर पर से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने कथित रूप से अपनी बीमारी से परेशान होने का जिक्र किया है. जानाकारी के मुताबिक, भरतपुर जिले के गढ़ कुम्हेर निवासी हरिओम 2028 में पुलिस में भर्ती हुआ था.
पुलिस महकमे में शोक की लहर
कॉन्स्टेबल हरिओम जयपुर ग्रामीण के आंधी थाने में करीब दो साल से तैनात था. अब होली से दो दिन पहले कॉन्स्टेबल हरिओम चौधरी के आत्महत्या की वजह से पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गई. वहीं, हरिओम के परिवार में भी आत्महत्या की सूचना पर कोहराम मच गया. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. उधर परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें-
पुलिस चौकी में फांसी लगाने वाले कांस्टेबल का सुसाइड नोट आया सामने, 3 सीनियर अधिकारियों पर संगीन आरोप