Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में पुलिस ने प्रीडीएलएड (Pre-D.El.Ed) परीक्षा में एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक डमी अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया, जो मूल अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहा था. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद के निर्देश पर हुई.
जानें कब और कहां हुई घटना
यह मामला 1 जून 2025 को भरतपुर के रंजीत नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में सामने आया. यहां प्रीडीएलएड परीक्षा के दौरान अनिल कुमार नाम का व्यक्ति पार्थ नामक मूल अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया. पुलिस को शक होने पर तुरंत कार्रवाई की गई और आरोपी को हिरासत में लिया गया.
पुलिस की त्वरित जांच और गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए धौलपुर के निहालगंज थाने में जीरो नंबरी एफआईआर दर्ज की गई, जिसे बाद में भरतपुर के कोतवाली थाने में स्थानांतरित किया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश यादव की देखरेख में एक विशेष टीम गठित की गई. इस टीम ने गहन जांच की और पूछताछ में अनिल कुमार ने कबूल किया कि वह पार्थ पुत्र लखपत सिंह की जगह परीक्षा दे रहा था. पुलिस ने तुरंत अनिल कुमार (26) निवासी अतरौली, धौलपुर को गिरफ्तार कर लिया.
मूल अभ्यर्थी की तलाश जारी
पुलिस अब मूल अभ्यर्थी पार्थ की तलाश में जुट गई है. साथ ही इस धांधली में शामिल अन्य लोगों और संभावित गिरोह का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है. पुलिस का मानना है कि इस तरह के फर्जीवाड़े में और लोग भी शामिल हो सकते हैं. इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी विनोद कुमार, कांस्टेबल विवेंद्र सिंह, जगदीश सिंह और प्रकाश चंद की टीम ने अहम भूमिका निभाई.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में बारिश फिर बन रही आफत... टूट रही बिजली की हाईटेंशन लाइन, जोधपुर में 5 लोग बुरी तरह झुलसे