
Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर शहर में शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में मिलकमैन कॉलोनी के पास बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. जहां हाईटेंशन लाइन टूटने से पांच लोग बुरी तरह झुलस गए. इनमें एक भोजनालय के संचालक और चार कर्मचारी शामिल हैं. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया.
जानें कैसे हुआ हादसा
डिस्कॉम के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर राजेश बोहरा ने बताया कि बारिश के कारण हाईटेंशन लाइन में अक्सर पंचर हो जाता है. इससे तार ज्यादा करंट खींचने लगता है और पिघलकर टूट जाता है. प्रारंभिक जांच में यही कारण सामने आया है. हालांकि हादसे की सटीक वजह जानने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है. बोहरा सफेद शर्ट में मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
घायलों की स्थिति
हादसे में घायल हुए पांच लोगों में भोजनालय संचालक प्रकाश सोलंकी और कर्मचारी भारत, महेंद्र, चंद्र कुमार और बदन सोलंकी शामिल हैं. चार घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉ. विकास राजपुरोहित की टीम उनका इलाज कर रही है.
डॉ. राजपुरोहित ने बताया कि एक घायल की हालत गंभीर है, जबकि बाकी चार की स्थिति स्थिर है. प्रकाश सोलंकी को उनके परिजन निजी अस्पताल ले गए. डॉ. राजपुरोहित स्काई ब्लू शर्ट और छोटे बालों वाले हैं.
जिला प्रशासन और नगर निगम सक्रिय
हादसे के बाद जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आया. जोधपुर नगर निगम ने मिलकमैन कॉलोनी के आसपास अतिक्रमण हटाने के लिए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी. इसके लिए भारी संसाधन लगाए गए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. इस हादसे ने बिजली लाइनों की सुरक्षा और रखरखाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें- RGHS Scam: चिकित्सा विभाग ने 5 डॉक्टर समेत 9 कर्मियों को किया निलंबित, 26 लाख का खेल... दर्ज हुआ FIR