भरतपुर में सरपंच के बेटे की 'दादागिरी', थाने में राइफल के साथ बनाई रील; नोटों से भरे बैग का VIDEO शेयर किया

थाने में रील बनाने वाला युवक अपने पिता के साथ बंदूक लेने आया था. इसके बाद जब हथियार वापस दिए गए तो उसने थाना परिसर में वीडियो बना लिया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भरतपुर में सरपंच के बेटे ने थाने में राइफल के साथ बनाई रील

Rajasthan Viral Video: राजस्थान के भरतपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है. सरपंच के बेटे ने थाने में राइफल के साथ रील बनाया और इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दिया. साथ ही उसने रुपयों से भरे बैग का वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो सामने आने पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए थाने में हथियार के साथ रील बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है.   

नगला तुला निवासी है युवक

जानकारी के अनुसार, पुलिस थाने के अंदर हथियार के साथ रील बनाने का मामला भरतपुर के रुदावल थाने का है. हथियार के साथ वीडियो में जो युवक दिख रहा है, वह नगला तुला निवासी शिवा गुर्जर है. रुदावल थाना प्रभारी बाल कृष्ण ने बताया कि वीडियो में नजर आ रहा युवक शिवा गुर्जर (28) निवासी नगला तुला है, वह ठेकेदार है. उसके पिता साहब सिंह ग्राम पंचायत डुमरिया से सरपंच रह चुके हैं.

Advertisement
वीडियो की जांच करने पर सामने आया कि यह 2024 अप्रैल में थाना परिसर में बनाया गया है. हथियार लाइसेंसी है, जिसे उसने चुनाव की आचार संहिता के दौरान जमा करवाया था.

वीडियो वायरल होने पर पुलिस का एक्शन

शिवा अपने पिता के साथ थाने में जमा बंदूक को लेने आया हुआ था. इसके बाद जब हथियार वापस दिए गए तो उसने थाना परिसर में वीडियो बना लिया. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला संज्ञान में आते ही उसे पाबंद कर गिरफ्तार कर लिया गया. वीडियो में दिख रहे हथियार और गाड़ी के बारे में जानकारी की तो पता चला कि युवक के पास गाड़ी और बंदूक का लाइसेंस है.

Advertisement

एसएचओ ने बताया कि वीडियो में युवक पैसों की गड्डी के साथ नजर आ रहा है, यह वीडियो 2022 का. शिवा की बहन की शादी थी. इसके लिए बैंक से रुपए बैग में लेकर आए थे. ऐसे में, उसने रुपए के साथ यह वीडियो शूट कर लिए. शिवा की मां पार्वती 9 नंबर वार्ड से जिला परिषद सदस्य है. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

जब होमगार्ड ने डीएम-एसएसपी का रोक दिया रास्ता, परिचय बताया तो बोला- ई-रिक्शा की एंट्री बंद है...

Rajasthan: राजसमंद में मोहर्रम जुलूस के दौरान हादसा, पर्यटकों की कार से टकराई तहसीलदार की गाड़ी