
Rajasthan News: राजस्थान में राजसमंद के ऐतिहासिक कुंभलगढ़ किले के पास मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. जुलूस की व्यवस्था देख रहे कुंभलगढ़ तहसीलदार बाबूलाल की सरकारी गाड़ी पर्यटकों की कार से टकरा गई. इस घटना में तहसीलदार बाबूलाल घायल हो गए, जबकि पर्यटकों को हल्की चोटें आईं. यह हादसा किले से केलवाड़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर हुआ.
मोहर्रम जुलूस में तनाव के बाद समझौता
कुंभलगढ़ में मोहर्रम के दौरान ताजिया जुलूस को लेकर दो पक्षों में तनाव की स्थिति बन गई थी. स्थानीय लोगों के विरोध के बाद प्रशासन ने दोनों पक्षों के साथ बैठक की. लंबी चर्चा के बाद सहमति बनी और मुस्लिम समुदाय को जुलूस निकालने की अनुमति दी गई. जुलूस के दौरान सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात किए गए थे.

पर्यटकों की कार से टकराई तहसीलदार की गाड़ी
जानें कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, दोपहर के समय तहसीलदार बाबूलाल अपनी सरकारी गाड़ी में किले से केलवाड़ा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही पर्यटकों की कार से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई. हादसे में तहसीलदार को चोटें आईं और सरकारी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा. पर्यटकों को हल्की चोटें आईं, लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
घायलों को तुरंत पहुंचाया अस्पताल
घटना के तुरंत बाद तहसीलदार बाबूलाल को केलवाड़ा के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. वहीं पर्यटकों का भी स्थानीय स्तर पर उपचार किया गया.
प्रशासन ने दिखाई सतर्कता
हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित किया. जुलूस को बिना किसी बाधा के आगे बढ़ने दिया गया. प्रशासन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके. यह घटना कुंभलगढ़ जैसे पर्यटन स्थल पर सुरक्षा और व्यवस्था की चुनौतियों को उजागर करती है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है.
यह भी पढ़ें- Road Accident: जयपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने दो सब्जी विक्रेताओं को कुचला, दोनों की मौके पर ही मौत