
Mathura Homeguard Viral Video: मथुरा के गोवर्धन में चल रहे मुड़िया पूर्णिमा मेले में एक होमगार्ड की ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा ने सबका दिल जीत लिया. मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले जिलाधिकारी (DM) चंद्रप्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्लोक कुमार को उस समय हैरानी हुई जब एक होमगार्ड ने उनके ई-रिक्शा को परिक्रमा मार्ग में प्रवेश करने से रोक दिया.
नियमों पर अडिग रहा होमगार्ड
बागड़ी प्याऊ तिराहे पर तैनात होमगार्ड ने साफ कहा कि परिक्रमा मार्ग में ई-रिक्शा की अनुमति नहीं है. जब उसे बताया गया कि ई-रिक्शा में DM और SSP सवार हैं तब भी वह अपने कर्तव्य पर डटा रहा. उसने नियमों का पालन करते हुए वाहन को आगे नहीं बढ़ने दिया. होमगार्ड की इस निष्ठा को देख DM और SSP ने बिना बहस किए अपना रास्ता बदल लिया.
SSP ने की तारीफ और सम्मान की घोषणा
SSP श्लोक कुमार ने इस घटना को कर्तव्य का शानदार उदाहरण बताया. उन्होंने कहा "हमने सभी सुरक्षाकर्मियों को सख्त निर्देश दिए थे कि परिक्रमा मार्ग में कोई ई-रिक्शा नहीं जाएगा. इस होमगार्ड ने नियमों का पूरी ईमानदारी से पालन किया." SSP ने घोषणा की कि होमगार्ड को अगली बैठक में सम्मानित किया जाएगा.
सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
होमगार्ड की इस निडरता और ईमानदारी की खबर सोशल मीडिया पर छा गई है. लोग इसे प्रशासनिक व्यवस्था के लिए प्रेरणा बता रहे हैं. साथ ही DM और SSP के नियमों का सम्मान करते हुए रास्ता बदलने के फैसले की भी तारीफ हो रही है.
मेले में ड्रोन से कड़ी निगरानी
मुड़िया पूर्णिमा मेले में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. सुरक्षा के लिए मथुरा पुलिस ने इस बार पुख्ता इंतजाम किए हैं. परिक्रमा मार्ग और मेला क्षेत्र में ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है. संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है. SSP के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. यह घटना और सुरक्षा के इंतजाम मेले को और खास बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें- किरोड़ी लाल ने दिखाए तेवर, परेशान किया तो जीभ काट लूंगा; अब दादागिरी नहीं चलने देंगे