
Rajasthan News: राजस्थान में नकली खाद, बीज और दवाओं के खिलाफ अभियान चला रखे किरोड़ी लाल मीणा रविवार को दौसा के महआ पहुंचे. डॉ. मीणा ने बालाहेड़ी में सीएचसी के भूमि पूजन कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महुआ मेरी राजनीतिक दृष्टि से जन्मभूमि है. अगर महुआ नहीं होता तो डॉ. किरोड़ी लाल न तो दिल्ली पहुंच सकता था, न ही राजस्थान सरकार में मंत्री बन सकता था. पर आप लोगों ने लोकसभा के चुनाव में गड़बड़ कर दी. आपने कांग्रेस को वोट दे दिया और बीजेपी कैंडिडेट हार गया, जिसकी वजह 9 महीने तक इस्तीफे में रहा.
'9 महीने तक इस्तीफे में रहा'
किरोड़ी लाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मोदी जी आए थे तो मैंने घोषणा की थी कि पूरी राजस्थान की सीट विशेषकर दौसा, सवाई माधोपुर, करौली... अगर लोकसभा में हार गए तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा. हमारी बात आपने नहीं मानी, आपने कांग्रेस को वोट दे दिया और हमारा कैंडिडेट हार गया तो हमने इस्तीफा दे दिया.
'ठेकेदार को धमकी तो जीभ काट लूंगा'
बिना नाम लिए महवा से विधायक रहे ओम प्रकाश हुड़ला पर हमला बोलते हुए किरोड़ी लाल ने कहा कि यहां से जो पहले चुनाव लड़े थे, वह अब चिल्ला रहे हैं कि मैं भजनलाल जी के साथ हूं. बहुत अच्छी बात है. आप यह बता दो, भजनलाल के साथ हो या पायलट के साथ हो. जो सबके साथ जाता है वह किसी का नहीं होता है. मैं उनके बारे में कुछ नहीं कहना चाहता. मैं बस इतनी सलाह देता हूं कि भगवान तुम्हें सद्बुद्धि दे. कम से कम जो विकास के काम हो रहे हैं, उनमें तो रोड़ा मत बनो. अबकी बार अगर किसी ने ठेकेदार को धमकी दी तो उसकी जीभ काट लूंगा.
'अब दादागिरी नहीं चलने देंगे'
बहुत सहन कर लिया, इन लुटेरों को बहुत सुन ली. इनकी अब दादागिरी नहीं चलने देंगे. इलाज करेंगे. जनता को तंग करे, ठेकेदार को तंग करे, किसी अधिकारी को तंग करे तो जीभ काट लूंगा. वह गया जमाने जो लूट-लूटकर घर भरा है. वह इसलिए करते हैं कि कुछ मिल जाए. मछली की तरह तड़प रहे हैं. मैंने भतीजे से कहा कि एक पैसा किसी से लेना नहीं और एक पैसा किसी को देना नहीं. महुआ भ्रष्टाचार मुफ्त रहेगा.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.