भरतपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक से टकराई कार; महिला की मौत और पति गंभीर घायल 

राजस्थान में भरतपुर के लखनपुर थाना क्षेत्र में ट्रक और कार की भिड़ंत में महिला की मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भरतपुर में दर्दनाक हादसा.

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में एक दुखद सड़क दुर्घटना ने एक परिवार को उजाड़ दिया. लखनपुर थाना इलाके में डेहरा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पति बुरी तरह घायल हो गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है.

इलाज कराकर लौटते समय हुआ हादसा

डेहरा मोड़ चौकी प्रभारी एदल सिंह के मुताबिक घटना उस समय हुई जब पूजा शर्मा नाम की 26 साल की महिला अपने पति गौरव शर्मा के साथ घर लौट रही थी. पूजा के पैर में कुछ दिन पहले फ्रैक्चर हो गया था जिसके चलते प्लास्टर चढ़ा हुआ था. दंपती भरतपुर के एक निजी अस्पताल में प्लास्टर कटवाने आए थे.

इलाज पूरा होने के बाद वे अपनी कार से गांव आमोली साल की ओर जा रहे थे. डेहरा मोड़ और पहरसर के बीच एचपी पेट्रोल पंप के नजदीक अचानक उनकी कार एक ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

स्थानीय लोगों ने बचाई जान, अस्पताल पहुंचाया

हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़े चले आए. उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस और पुलिस को खबर की. घायलों को फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने पूजा को मृत घोषित कर दिया. गौरव को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज आरबीएम अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि गौरव की हालत नाजुक लेकिन स्थिर है.

Advertisement

परिवार पर टूटा दुख का पहाड़

गौरव ने बताया कि पूजा और उसके दो छोटे बच्चे हैं. बड़ा बेटा छह साल का है जबकि छोटी बेटी अभी सिर्फ दो साल की है. दंपती की शादी आठ साल पहले हुई थी और वे खुशहाल जीवन जी रहे थे. पूजा के पैर का फ्रैक्चर होने से परिवार पहले ही परेशान था लेकिन यह हादसा सब कुछ बदल गया. अब बच्चों का भविष्य अनिश्चित हो गया है. गौरव का कहना है कि ट्रक की तेज रफ्तार ने उनका घर उजाड़ दिया. पुलिस जांच में जुटी है कि हादसे की वजह क्या थी.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में गृह क्षेत्रों में पोस्टेड कर्मचारियों के होंगे तबादले, चुनाव आयोग का बड़ा निर्देश; डेडलाइन बताई