भरतपुर: किन्नर नीतू मौसी की अनोखी पहल,15 साल से करवा रही गरीब बेटियों की शादी; अब 149 घर बसाये 

राजस्थान के भरतपुर में रहने वाली किन्नर नीतू मौसी पिछले 15 वर्षों से गरीब परिवारों की बेटियों की शादी करवा रही हैं. अब तक उन्होंने 149 लड़कियों की शादी करवाई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
किन्नर नीतू मौसी.

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर शहर में रहने वाली किन्नर नीतू मौसी ने समाज सेवा की ऐसी मिसाल कायम की है जो हर दिल को छू जाती है. वे पिछले 15 साल से गरीब परिवारों की बेटियों की शादी करवा रही हैं और हिंदू मुस्लिम दोनों समुदायों की लड़कियों को बराबर मदद देती हैं. इस काम से उन्होंने समाज में प्रेम और भाईचारे का संदेश फैलाया है जो आज की दुनिया में बहुत जरूरी है.

एक छोटी सी मदद से शुरुआत

नीतू मौसी की यह यात्रा तब शुरू हुई जब उन्होंने अपने पड़ोस में एक अनाथ लड़की को अपनाया. उस लड़की को उन्होंने अपनी बेटी की तरह पाला पोषा और धूमधाम से उसकी शादी करवाई. इस अनुभव ने उन्हें इतना प्रभावित किया कि उन्होंने फैसला लिया हर साल गरीब बेटियों की मदद करेंगी. अब तक वे 149 ऐसी बेटियों के घर बसाने में सफल हुई हैं. इस साल उन्होंने नौ बेटियों की शादी करवाई है. वे अपनी कमाई का 80 प्रतिशत हिस्सा इसी नेक काम पर खर्च करती हैं.

चयन प्रक्रिया और मदद का तरीका

हर साल नीतू मौसी को 30 से 40 आवेदन मिलते हैं. वे सबसे ज्यादा जरूरतमंद परिवारों का चयन करती हैं. चयन में परिवार की आर्थिक हालत और जरूरत को अच्छे से जांचा जाता है. शादी का पूरा खर्च वे खुद उठाती हैं. दुल्हन को वे 5 तोला सोना चांदी की बिछिया फ्रिज बेड और 51 बर्तनों का पूरा गृहस्थी सामान देती हैं. इससे नई जोड़ी को जीवन शुरू करने में आसानी होती है.

सांप्रदायिक सौहार्द की जीती जागती मिसाल

नीतू मौसी की शादियां खास इसलिए हैं क्योंकि एक ही मंडप में हिंदू बेटियों का विवाह वैदिक मंत्रों से होता है और मुस्लिम बेटियों का निकाह कुरान की आयतों से. यह दृश्य देखकर हर कोई सोचता है कि धर्म की दीवारें कितनी आसानी से गिर सकती हैं. इससे समाज में एकता का भाव मजबूत होता है और लोग आपस में मिलजुल कर रहने की प्रेरणा लेते हैं.

Advertisement

राजनीति से समाज सेवा तक का सफर

नीतू मौसी 2014 से 2019 तक भरतपुर नगर निगम की पार्षद भी रहीं. इस दौरान उन्होंने शहर की कई समस्याओं पर काम किया. आज वे बेटियों की पढ़ाई पर जोर देती हैं और कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संदेश देती हैं. उनकी पहल से न सिर्फ गरीब बेटियां खुशहाल जीवन जी रही हैं बल्कि पूरा समाज प्रेम और सद्भाव की राह पर चल रहा है. नीतू मौसी कहती हैं कि मदद करने से दिल को सुकून मिलता है और यही जीवन का असली मकसद है.

यह भी पढ़ें- ACB Action: तिलम संघ महाप्रबंधक के ठिकानों पर मिला खजाना, कैश-गोल्ड... लाखों की FD और प्लाट के दस्तावेज

Advertisement