ACB Action: राजस्थान के कोटा शहर में बुधवार (26 नवंबर) को बारां एसीबी की टीम ने तिलम संघ के महाप्रबंधक रमेश चंद बैरागी को ₹30000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया था. महा प्रबंधक रमेश चंद बैरागी ने परिवादी से पलायथा में केंद्र के रिनुअल करने की एवज में 1 लाख 45000 की डिमांड की थी. जिसकी पहली किस्त लेते हुए बुधवार को बारां की टीम ने एडिशनल एसपी कालूराम वर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया. अब इस के बाद ACB की टीम उनके ठिकानों को खंगाल रही है. जबकि 10 दिसंबर तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा भेज दिया गया है.
कोटा में 30 हज़ार के रिश्वत लेते पकड़े गए तिलम संघ के महाप्रबंधक रमेश चंद्र बैरागी को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरुवार (27 नवंबर) को न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें 10 दिसंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजेने के निर्देश दिए गए.
महाप्रबंधक के ठिकानों से क्या-क्या मिला
एसीबी की टीम ने तिलम महाप्रबंधक रमेश चंद बैरागी के ठिकानों पर छापेमारी की तो टीम को उनके कोटा आवास से काफी सारे पैसे और अन्य चीजें मिली है. आवास पर एंटी करप्शन ब्यूरो के सर्च ऑपरेशन के दौरान करीब चार लाख रुपए नगद, 25 तोला सोना, पौने दो किलो चांदी, 40 लाख की FD, दुकानों और प्लाट के दस्तावेज भी मिले हैं.
आपको बता दें बारां एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एडिशनल एसपी कालूराम वर्मा के नेतृत्व में 26 नवंबर को कोटा में रिश्वतखोर महा प्रबंधक को समर्थन मूल्य के खरीद केंद्र को रिनुअल करवाने की एवज में मांगी गई रिश्वत लेते रगे हाथों पकड़ा था. आरोपी महाप्रबंधक ने 1 लाख 45 हज़ार रुपये की पलायथा में सेंटर को चालू करने की एवज में मांगी थी. जिसका सत्यापन करने के बाद पर बारां की टीम ने पहले किस्त 30 हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा था.
यह भी पढ़ेंः लुधियाना 'आतंकी एनकाउंटर' मामले में श्रीगंगानगर का युवक गिरफ्तार, SP अमृता दुहन ने क्या बताया ?